

एजुकेशन डेस्क,रांची: झारखंड सिविल सेवा परीक्षा (JPSC)के लिए शनिवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। यह 11वीं जेपीएससी होगी। झारखंड लोक सेवा आयोग JPSC ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन में बताया है कि अलग-अलग कुल 342 पदों पर बहाली होगी। इसके लिए 1 से 29 फरवरी तक आवेदन किया जा सकता है। आवेदन ऑनलाइन होगा।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 17 मार्च को पीटी परीक्षा ली जाएगी, वहीं मई के दूसरे सप्ताह में मुख्य परीक्षा होगी। मेंस के बाद इंटरव्यू लिया जाएगा। आवेदन www.jpsc.gov.in पर जा कर सकेंगे। जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार वेबसाइट पर विजिट करके इससे संबंधित नोटिफिकेशन पूरी तरह से पढ़ लें।

योग्यता व आयु सीमा
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की ग्रेजुएशन कंप्लीट होनी चाहिए। बात करें, उम्र सीमा की तो 21 से 35 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। वहीं, अधिकतम आयु की गिनती 1 अगस्त 2017 से 1 अगस्त 2024 से की जाएगी।

JPSC ऐसे होगा चयन
बता दें कि अंतिम चयन के लिए उम्मीदवारों की मेरिट सूची मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर तैयार की जाएगी। मेरिट सूची में शामिल होने के लिए मुख्य परीक्षा में न्यूनतम 40% मार्क्स प्राप्त करना अनिवार्य होगा। SC, ST और महिलाओं के लिए न्यूनतम अंक 32%, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 34%, पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 %, आदिम जनजाति के लिए 30 % और आर्थिक रूप से कमजोर के लिए 40 % मार्क्स की आवश्यकता तय की गई है। इससे पहले प्रारंभिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए चयन लिस्ट तैयार की जाएगी।
यह परीक्षा की प्रमुख तिथि
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि: 1 फरवरी
आवेदन भरने की अंतिम तिथि: 29 फरवरी
परीक्षा शुल्क भुगतान की तिथि: 1 मार्च
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि: 17 मार्च
READ ALSO : Tata Steel : पहली बार टाटा स्टील ने ट्रांसजेंडर के लिए निकाली भर्ती
