

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला अन्तर्गत संचालित सरकारी +2 उच्च विद्यालयों में कक्षा 11-12 के विद्यार्थियों के अध्ययन में सहयोग के निमित्त घंटीवार अतिरिक्त कक्षा/ट्यूशन के लिए विभिन्न विषयों के कुल 110 अनुबंध आधारित डीएमएफटी अनुशिक्षक (Tutor) हेतु प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी की गई है। रिक्त पदों की संख्या अनुसार अधिकतम पांच गुना तक शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर जिला के आधिकारिक वेबसाइट (www.chaibasa.nic.in) पर दिनांक 02.08.2025 को अपलोड की गई है।

Chaibasa News : परीक्षा की तिथि और समय
शॉर्टलिस्टेड नामित आवेदकों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा की तिथि 01.09.2025 को अपराह्न 03:00 बजे से 05:00 बजे तक टाटा कॉलेज-चाईबासा स्थित मल्टीपर्पस हॉल में निर्धारित की गई है।

Chaibasa News : परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक निर्देश
- नाम और विवरण की जांच:
शॉर्टलिस्टेड नामित आवेदक जिला के आधिकारिक वेबसाइट पर अपना नाम एवं विवरण ध्यानपूर्वक देखेंगे।

- परीक्षा के पैटर्न और अंकन योजना:
- परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी, जिसमें 100 प्रश्न होंगे।
- प्रश्नों का विभाजन:
- संबंधित विषय के 50 प्रश्न
- विषय-विशिष्ट पेडागॉजी के 20 प्रश्न
- General Aptitude & Awareness (भाषा और बेसिक मैथमेटिकल एप्टीट्यूड सहित) के 30 प्रश्न
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक देय होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की कटौती की जाएगी। बिना उत्तर दिए गए प्रश्नों पर कोई अंक नहीं काटा जाएगा।
- आवश्यक दस्तावेज :
- आवेदन संख्या
- वैध पहचान पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) की मूल प्रति
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
- प्रवेश पत्र :
- प्रवेश पत्र (Admit Card) परीक्षा तिथि को जिला समाहरणालय भवन, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के परिसर में पूर्वाह्न 08:00 बजे से 11:00 बजे तक प्राप्त किया जा सकेगा।
- परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति:
- सभी अभ्यर्थी परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे और निर्धारित स्थान पर एक घंटा पूर्व बैठना सुनिश्चित करेंगे।
- अपराह्न 02:30 बजे के उपरांत अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा और इनके आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
- निषेधित वस्तुएं:
अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में बैग, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट घड़ी, कैमरा, टैब, लैपटॉप आदि कोई भी उपकरण लेकर प्रवेश नहीं करेंगे।
Chaibasa News : अन्य जानकारी
परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला समाहरणालय परिसर के तीसरे तल पर स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा से संपर्क किया जा सकता है।
