Home » Chaibasa Goilkera Garage Fire : गोइलकेरा में पेट्रोल पंप के पास गैराज में लगी भीषण आग, 9 बाइक समेत लाखों के सामान जलकर राख

Chaibasa Goilkera Garage Fire : गोइलकेरा में पेट्रोल पंप के पास गैराज में लगी भीषण आग, 9 बाइक समेत लाखों के सामान जलकर राख

• घटना से इलाके में अफरातफरी, आग पर पाया गया काबू...

by Anand Mishra
Chaibasa Goilkera Fire
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा में मंगलवार की रात एक गैराज में भीषण आग लग गई। इस घटना में गैराज में रखीं 9 बाइकों समेत लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गए। घटना गोइलकेरा ग्रिड के पास पीटर ढाबा के ठीक बगल वाली बाइक गैराज में हुई। यह दुकान आमझरन गांव के बाइक मैकेनिक नमन बोदरा की है। आग लगने से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

होटल में मौजूद लोगों ने देखा धुआं

घटना रात करीब सवा नौ बजे की है, जब बगल के होटल में खाना खा रहे लोगों ने बाइक गैराज से धुंआ उठते देखा। दुकान के पास जाने पर उन्हें आग लगी हुई दिखी। इसके बाद पुलिस प्रशासन और दुकान के मालिक को सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि दुकान के अंदर मोबिल के कई कार्टन, बाइकों के नए टायर समेत पार्ट्स आदि भरे पड़े थे। इससे आग तेजी से फैली और देखते ही देखते पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।

फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले सबकुछ हो चुका था स्वाहा

घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार और थाना प्रभारी विक्रांत मुंडा भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी, लेकिन चक्रधरपुर से अग्निशमन वाहन के पहुंचने से पहले ही सब कुछ जलकर राख हो चुका था। इधर गैराज के ऊपर से गुजरे बिजली के तार और शॉर्ट सर्किट से बचाव के लिए गोइलकेरा बाजार क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी बंद करा दी गई।

पास में पेट्रो पंप के कारण बढ़ी चिंता

गैराज से महज 100 मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप होने के कारण आग लगने के खतरे ने स्थानीय लोगों और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी। एहतियात के तौर पर पेट्रोल पंपों के सारे वॉल्व बंद कर दिए गए। वहीं गैराज के बगल की सभी दुकानों से लोगों ने अपने सामनों को हटाया, जिससे आग को फैलने से रोका जा सका। देर रात करीब 11 बजे दमकल के पहुंचने पर पानी की बौछार से आग को पूरी तरह बुझाया गया।

Related Articles

Leave a Comment