Home » Chaibasa Police Action : चाईबासा में सिर कटी लाश बरामदगी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त स्कूटी जब्त

Chaibasa Police Action : चाईबासा में सिर कटी लाश बरामदगी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त स्कूटी जब्त

Jharkhand News Hindi: मृतक के भाई के बयान पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी, आरोपियों ने स्वीकार किया अपराध

by Geetanjali Adhikari
Chaibasa Police Action
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मंझारी थाना अंतर्गत पांगा जंगल में 18 अक्टूबर 2025 को मिली सिर कटी लाश के सनसनीखेज मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में बोंज कुंकल प्रधान, राजा कुंकल और मंगल सिंह गोप शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, मृतक के भाई के बयान पर मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान (जाँच) शुरू किया गया था। जाँच के क्रम में पुलिस ने गहन छानबीन के बाद तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

हत्या में प्रयुक्त स्कूटी जब्त, न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी

आरोपियों से मिली जानकारी (निशानदेही) के आधार पर पुलिस ने कांड में प्रयुक्त स्कूटी और अन्य संबंधित सामान को भी जब्त कर लिया है। यह बरामदगी पुलिस के लिए एक महत्वपूर्ण सबूत है। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय में उपस्थापित किया गया, जहाँ से उन्हें मंडल कारा चाईबासा में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जाँच अभी जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस तेज और सफल कार्रवाई की सराहना की है। ग्रामीणों ने कहा है कि इससे क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और लोगों में सुरक्षा की भावना बढ़ी है।

Read Also: Jamshedpur Car Fire : जमशेदपुर में दो जगहों पर खड़ी कारों में भीषण आग, धमाके से सोनारी इलाके में दहशत, शॉर्ट सर्किट को वजह मानकर पुलिस ने शुरू की जांच

Related Articles

Leave a Comment