Home » Chaiabasa News : नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Chaiabasa News : नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Chaibasa Rape Case : नाबालिग ने सोमवार को चक्रधरपुर पहुंचकर अपने मामा को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद मंगलवार को नाबालिग के बयान पर चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया।

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa police arrested accused in minor rape case and sent him to jail
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में 16 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी की पहचान राज दोंगो के रूप में हुई है, जो चक्रधरपुर के सानगीसाई टोला मुड़ियादल का रहने वाला है।

घटना की जानकारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़ित नाबालिग गोइलकेरा की रहने वाली है, लेकिन वह अपनी मां के साथ चक्रधरपुर में रहकर पढ़ाई करती थी। आरोपी राज दोंगो से पहले से ही नाबालिग से जान पहचान थी। शनिवार को नाबालिग अपने गांव गोइलकेरा जा रही थी, तभी आरोपी ने उसे चक्रधरपुर में रोक लिया और अपने झांसे में ले लिया। बातचीत करने के बाद उसने भरोसा दिया और गोइलकेरा छोड़ने की बात कही। इसके बाद आरोपी उसे सोनुवा ले गया। वहां एक घर में आरोपी ने नाबालिग के साथ पूरी रात दुष्कर्म किया।

आरोपी ने दी धमकी

आरोपी ने नाबालिग को धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बात की जानकारी दी, तो वह उसके पूरे परिवार को जान से मार देगा। इसके बाद आरोपी ने नाबालिग को बस में बैठाकर गोइलकेरा भेज दिया।

पुलिस की कार्रवाई

नाबालिग ने सोमवार को चक्रधरपुर पहुंचकर अपने मामा को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद मंगलवार को नाबालिग के बयान पर चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बुधवार को जेल भेज दिया।

मेडिकल जांच और अदालत में बयान दर्ज

पुलिस ने बुधवार को चाईबासा सदर अस्पताल में नाबालिग का मेडिकल जांच कराया। इसके बाद अदालत में 164 के तहत नाबालिग का बयान दर्ज किया गया। पुलिस ने दुष्कर्म की धारा और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

Read Also: Jamshedpur News: गोलमुरी पुलिस ने केबल कंपनी से चोरी किया गया 2 टन लोहे का एंगल किया बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Related Articles