चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर प्रखंड अंतर्गत चिड़िया माइंस में 245 मजदूरों की छंटनी कर दी गई है। इनको दोबारा काम पर रखने की मांग को लेकर मजदूरों ने झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के रामा पांडे के नेतृत्व में मंगलवार को मंत्री दीपक बिरुवा से मुलाकात की। इस दौरान मंत्री को विभिन्न समस्याओं से संबंधित एक मांग पत्र सौंपा गया।
मजदूरों ने बताया कि कहीं ना कहीं ठेका कंपनी एनएसपीएल और सेल प्रबंधन की मिली भगत की वजह से 4 महीने से 245 मजदूर बेरोजगार बैठे हैं। इस कारण इन मजदूरों में भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। अपना परिवार का भरण पोषण करने में भी असमर्थ हो गया है। लगातार मांग किए जाने के बावजूद विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए अब तक मजदूरों को पुनः काम पर नहीं रखा गया। इसे लेकर, कई बार बैठक भी हुई, मगर अब तक बात नहीं बनी। यहां तक कि ठेका कंपनी एनएसपीएल और सेल प्रबंधन स्थानीय विधायक की बात भी नहीं सुन रही है।
इस मौके पर मंत्री ने डीसी चंदन कुमार समेत कंपनी प्रबंधन के पदाधिकारियों से मोबाइल से बातचीत कर इसकी जानकारी ली। मंत्री ने कंपनी प्रबंधन को इस मामले में सकारात्मक पहल करने का निर्देश दिया। वहीं कंपनी प्रबंधन ने जल्द ही इस पर ठोस कदम उठाते हुए सकारात्मक पहल करने की बात कही। वहीं मजदूरों ने मंत्री के सकारात्मक पहल पर खुशी जताते हुए आभार प्रकट किया।
Read Also: Chaibasa News: रामतीर्थ सैरात मेला 1 लाख 12 हजार 1 रु. में नीलाम, रंजीत बने मेला संचालक

