चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में रविवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अज्ञात अपराधियों ने युवक के सिर में गोली मारी थी। घटना रात के तकरीबन 10 बजाकर 50 मिनट की बताई जा रही है। अपराधियों ने चाईबासा की न्यू कॉलोनी नीमडीह में युवक के घर के पास ही घटना को अंजाम दिया।

मृत युवक का नाम सुमित यादव है। जानकारी मिली है कि सुमित यादव को किसी अज्ञात युवक ने फोन कर घर से बाहर बुलाया था। सुमित युवक से मिलने घर के बाहर गया था। इसी दौरान सुमित के सिर पर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी और मौके से फरार हो गए। सुमित सिर पर गोली लगने की वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। सुमित को आनन-फानन सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच (टाटा मेन हास्पिटल) ले जाया जा रहा था, लेकिन इस दौरान जमशेदपुर पहुंचने से पहले ही सुमित ने दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

सुमित को गोली मारने वाले कौन थे और क्यों सुमित पर यह जानलेवा हमला किया गया है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। जानकारी यह भी मिली है कि घटना के बाद से सुमित का मोबाइल फोन भी गायब है। पुलिस उसके फोन की भी तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि सुमित यादव जमीन का कारोबार करता था और बैंक डिफॉल्टर से लोन में ली गई गाड़ी वापस लेने का भी काम करता था। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू पर जांच-पड़ताल कर रही है और हत्यारों की तलाश में पुलिस की छापामारी जारी है।
मोहल्ले के लोगों ने आनन-फानन में घायल सुमित को चाईबासा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, सुमित की गर्दन में गोली फंसी हुई है और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार और एसडीपीओ बहामन टुटी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि सुमित यादव एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में एजेंट के रूप में काम करता है और साथ ही ट्रक भी चलाता है।हालांकि, अब तक इस घटना के पीछे के कारणों को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। ना ही परिजन और ना ही स्थानीय लोग इस बारे में कुछ बोलने को तैयार हैं। पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है। फिलहाल, सुमित यादव का इलाज जमशेदपुर के अस्पताल में चल रहा है और पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू की जांच में जुटी है।
Read Also- Chaibasa News: गोइलकेरा में बेलगाम अवैध बालू कारोबार, प्रशासन की चुप्पी पर सवाल