

Chaibasa : चाईबासा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के NH-75E पर रविवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा (Chaibasa Road Accident) हुआ। सुपर साईं सिंचाई विभाग के पास आर्टिगा कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 29 वर्षीय युवक सिपाही बारी की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक, मृतक सिपाही बारी तांतनगर कोकचो का निवासी था और अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से चक्रधरपुर जा रहा था। इस दौरान चाईबासा से आ रही एक आर्टिगा कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर तड़पने लगे।

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल चाईबासा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सिपाही बारी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक (Chaibasa Road Accident) की स्थिति नाजुक बताई जा रही है और बेहतर इलाज के लिए उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है।

दुर्घटना में आर्टिगा कार में सवार यात्री बाल-बाल बच गए, क्योंकि कार का एयरबैग समय पर खुल गया था। वे चक्रधरपुर से नोवामुंडी की ओर जा रहे थे।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार को शव परिजनों को सौंपा जाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले (Chaibasa Road Accident) की जांच में जुटी हुई है।
Read Also: Chaibasa News : कोईना नदी पार करते समय बह गया युवक, 36 घंटे बाद भी सुराग नहीं
