Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों हादसों से स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है और सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
पहली घटना चाईबासा-तांतनगर मुख्य सड़क पर तुईबीर के पास हुई, जहां स्कूटी और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बरकुंडिया निवासी 28 वर्षीय लक्ष्मण बिडूउली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेजा। घायल को भी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरी घटना, चाईबासा-कुजू मार्ग पर हुई, जहां बड़ी बाजार निवासी संतोष चौरसिया की अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि संतोष अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए। आरोपी वाहन चालक घटना के बाद फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इन मार्गों पर भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही और स्पीड कंट्रोल की कमी के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।
फिलहाल, दोनों मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

