Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिम सिंहभूम जिले के सदर थाना क्षेत्र में हुए सुमित सिंह यादव हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को एक और सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से हत्याकांड में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई हैं।

रवि टोप्पो और विजय दास चढ़े पुलिस के हत्थे
पुलिस द्वारा पकड़े गए नए आरोपियों में मुफ्फसिल गौशाला रोड का रहने वाला रवि टोप्पो और मुफ्फसिल मुलसाई का निवासी विजय दास शामिल हैं। आपको बता दें कि इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस पहले ही दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश को इस हत्याकांड का कारण माना जा रहा है। पुलिस को आरोपियों के पास से खून से सना एक शर्ट भी बरामद हुआ था, जो इस मामले में अहम सबूत साबित हो सकता है।
चार आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
इस हत्याकांड में अब तक कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं, गिरफ्त में आए दोनों नए आरोपियों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी पकड़ लिया जाएगा और इस हत्याकांड से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।
Read also : चक्रधरपुर रेल मंडल में ट्रेन मैनेजर तरुण केरकेट्टा की ऑन ड्यूटी मौत