Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर शहर में बहुप्रतीक्षित शहरी जलापूर्ति योजना को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए जिला प्रशासन ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। जिला समाहरणालय में आयोजित एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक में, जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार ने इस महत्वपूर्ण परियोजना में हो रही प्रगति का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पिछली बैठक के निर्देशों का अवलोकन, अनापत्ति प्रमाण पत्र पर जोर
बैठक की शुरुआत में उपायुक्त ने पिछली समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने विशेष रूप से पाइपलाइन बिछाने के कार्य में तेजी लाने पर जोर दिया। इस कार्य के लिए रेलवे, आरसीडी और अन्य संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने जुडको के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे आगामी 5 अगस्त तक सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ इन विभागों को आवेदन करें, ताकि अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया को समय पर पूरा किया जा सके।
पीएचईडी कैंपस स्थित पुराना जलमीनार किया जायेगा ध्वस्त : उपायुक्त
उपायुक्त चंदन कुमार ने पीएचईडी कैंपस-चक्रधरपुर में स्थित पुराने और जर्जर जलमीनार को ध्वस्त कर उसके स्थान पर एक नया जलमीनार बनाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि चक्रधरपुर शहरी जलापूर्ति योजना को हर हाल में धरातल पर उतारा जाएगा और इसके लिए सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों को आपसी समन्वय और एकजुटता के साथ कार्य करना होगा।
स्थल निरीक्षण और समन्वय पर दिया गया ध्यान
बैठक में आगे की कार्रवाई की रूपरेखा भी तय की गई। आरईओ कैंप कार्यालय में जल मीनार के निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने हेतु, आरसीडी चाईबासा के अभियंता को अभियंता प्रमुख कार्यालय से समन्वय स्थापित करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही, इंटेक वेल के निर्माण की प्रगति पर भी चर्चा हुई, जिसमें बताया गया कि जुडको और जुस्को के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त स्थल निरीक्षण पहले ही সম্পন্ন कर लिया गया है।
उपायुक्त चंदन कुमार ने सभी अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से अपने-अपने कार्यों को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए ताकि चक्रधरपुर शहर के निवासियों को जल्द ही स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने इस परियोजना को अपनी प्राथमिकता बताते हुए नियमित रूप से इसकी प्रगति की समीक्षा करने की बात कही।
एनओसी की जानकारी
बैठक में चक्रधरपुर शहर में जलापूर्ति योजना के तहत पीएचईडी कार्यालय परिसर और चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल परिसर में जल मीनार के निर्माण के लिए संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त करने की जानकारी दी गई। बैठक में पोड़ाहाट-चक्रधरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी, चक्रधरपुर नगर परिषद के प्रशासक राहुल यादव, आरसीडी और डब्ल्यूसीडी के अभियंता, जुस्को और जुडको के प्रतिनिधियों के साथ अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Read also : झारखंड की बेटी अमीषा केरकेट्टा ओलंपिक में दिखाएगी भारतीय मुक्के का दम