Home » झारखंड सरकार का कैबिनेट विस्तार, छह ने किया रिपीट, झामुमो के दो नए चेहरे को मिली जगह

झारखंड सरकार का कैबिनेट विस्तार, छह ने किया रिपीट, झामुमो के दो नए चेहरे को मिली जगह

by The Photon News Desk
Champai Cabinet Expansion
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची। Champai Cabinet Expansion : शुक्रवार को चंपाई सोरेन सरकार का कैबिनेट विस्तार हुआ। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने राजभवन में आठ मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्यपाल ने दो नए चेहरों में बसंत सोरेन व दीपक बिरुआ को शपथ दिलाई। पुराने चेहरों में डॉ रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख, बन्ना गुप्ता, बेबी देवी, मिथिलेश कुमार ठाकुर एवं हफीजुल हसन को राज्यपाल ने शपथ ली।

किन नेताओं-किन विधायकों को चंपाई सोरेन सरकार में जगह मिलेगी, इस पर सबकी नजर थी। मंत्री बनने की रेस में सबसे ज्यादा आगे झामुमो कोटे से सीएम हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन थे। हुआ भी वैसा ही। बसंत सोरेन मंत्री बनाए गए हैं। जब सीएम ने शपथ ली थी, तो चंपाई के साथ दो कांग्रेस के आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता ने शपथ ली थी।

Champai Cabinet Expansion : कांग्रेस से ये बने मंत्री

डॉ रामेश्वर उरांव
बन्ना गुप्ता
बादल पत्रलेख
झामुमो से ये बने मंत्री
बसंत सोरेन
मिथिलेश ठाकुर
दीपक बिरुआ
हफीजुल हसन
बेबी देवी
इन दो नए चेहरे को मिली मंत्रीमंडल में जगह
बसंत सोरेन
दीपक बिरुआ

Champai Cabinet Expansion : चंपाई सरकार ने जीता था 5 फरवरी को विश्वास मत

चंपाई सोरेन सरकार ने पांच फरवरी को विश्वास मत हासिल किया था, जिसमें सरकार के पक्ष में 47 वोट पड़े थे, जो बहुमत से सात ज्यादा था। विश्ववास मत की कार्यवाही में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल हुए थे। अदालत ने उन्हें एक घंटे का समय दिया था।

READ ALSO : संदेशखाली में महिलाओं के साथ शोषण की जांच करेगी भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम

Related Articles