रांची : आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना (उत्तर प्रदेश) से सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) कल यानी 11 अगस्त 2025 को झारखंड के दौरे पर रहेंगे। वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) के गांव नेमरा जाएंगे और वहां पर झारखंड आंदोलन के प्रणेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि (Tribute Former CM Dishom Guru Shibu Soren) देंगे।
नेमरा में शोक संतप्त परिवार से मुलाकात
पार्टी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार चंद्रशेखर आजाद सुबह 9:45 बजे रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पहुंचेंगे। वहां से नेमरा के लिए रवाना होंगे। वहां पहुंचकर, वे मुख्यमंत्री सहित उनके शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करेंगे। नेमरा में श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद, वे दोपहर 2:00 बजे रांची के लिए आएंगे और शाम 5:30 बजे, वे अगली यात्रा के लिए रवाना हो जाएंगे।