नई दिल्ली: विक्की कौशल की ऐतिहासिक एक्शन फिल्म ‘छावा’ का बाक्स आफिस पर जलवा बरकरार है। दूसरे दिन भी फिल्म छावा की कमाई के चर्चे हो रहे हैं। छावा ने अपने पहले दिन ही दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह जानकारी फिल्म के निर्माताओं ने शनिवार को साझा की। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण दिनेश विजन की कंपनी ‘मैडॉक फिल्म्स’ के तहत किया गया है। फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को रिलीज हुई यह फिल्म मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। निर्माताओं के अनुसार, ‘छावा’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 33.1 करोड़ रुपये की कमाई की है, जबकि वैश्विक स्तर पर फिल्म ने 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। छावा ने दूसरे दिन अब तक घरेलू बाक्स आफिस पर 13़ 21 करोड़ रुपये की कमाई की है।
सोशल मीडिया पर हो रहे फिल्म के चर्चे
फिल्म की इस शानदार ओपनिंग को लेकर ‘मैडॉक फिल्म्स’ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट किया, जिसमें फिल्म को ‘छावा की दहाड़’ कहा गया और इसने इतिहास पर आधारित किसी भी हिंदी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी शुरुआत दर्ज की है। फिल्म में विक्की कौशल ने मराठा सम्राट छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है, जो मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र थे। रश्मिका मंदाना ने संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येसुबाई की भूमिका निभाई है, जबकि अक्षय खन्ना ने औरंगजेब का किरदार अदा किया है। इस फिल्म में डायना पेंटी, आशुतोष राणा और विनीत कुमार सिंह जैसे कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म की सफलता को देखते हुए दर्शकों में इसे लेकर खासा उत्साह है, और इसने बॉक्स ऑफिस पर अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराई है।
इतिहास पर आधारित है यह फिल्म
विक्की कौशल की यह फिल्म ‘छावा’ इतिहास पर आधारित है और इससे पहले उनकी ‘सरदार उधम’ और ‘सैम बहादुर’ जैसी जीवनी पर आधारित फिल्में भी काफी चर्चा में रही थीं। ‘छावा’ की शानदार शुरुआत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि विक्की कौशल का अभिनय और फिल्म की कहानी दर्शकों को आकर्षित करने में सफल रहे हैं। निर्माताओं के अनुसार, ‘छावा’ के पहले दिन की यह कमाई फिल्म के प्रति दर्शकों के विश्वास और उत्साह का स्पष्ट संकेत है। यह फिल्म आगे भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है, और इसके साथ ही विक्की कौशल का करियर एक और बड़ी सफलता की ओर अग्रसर होता नजर आ रहा है।
रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर लिखा यह पोस्ट
रश्मिका मंदाना ने छावा में अपने किरदार महारानी येसुबाई को लेकर इंस्टाग्राम पर एक लिखा है कि – मैंने मिमी नाम की एक फिल्म देखी थी। मुझे यह फिल्म इतनी पसंद आई कि लक्ष्मण सर को अपनी फिल्म गुडबाय की स्क्रीनिंग के लिए आमंत्रित करना चाहती थी। इसलिए मैंने उन्हें मैसेज किया। तभी यह सफर शुरू हुआ। क्योंकि, तभी सर ने पूछा कि क्या वह मुझे काल कर सकते हैं। इसके बाद हमारी बातचीत हुई थी। उन्होंने मुझसे कहा कि वह अपनी अगली फिल्म के लिए मुझसे मिलना चाहते हैं। तब मुझे लगा कि वह महज औपचारिकता निभा रहे हैं। मगर, वास्तव में हमारी मीटिंग हुई और यह बेहद शानदार थी। मुझे नहीं पता कि उन्होंने मुझे क्यों चुना, मुझे नहीं पता कि उन्होंने मुझे महारानी के रूप में कैसे देखा। मगर मैं कहानी सुन कर हैरान और खुश थी।
Read also Israel Hamas Ceasefire : हमास का 3 इजरायली बंदियों की रिहाई का एलान, बताए नाम