Home » बड़े पर्दे पर आ रहा हैं छोटा भीम, जानें कब हो रही हैं रिलीज?

बड़े पर्दे पर आ रहा हैं छोटा भीम, जानें कब हो रही हैं रिलीज?

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क: भीम नाम से बेशक हमारे दिमाग में सिर्फ दो ही नाम आते हैं, एक तो महाभारत के पांडू पुत्र ‘भीमसेन’ और दूसरा ‘छोटा भीम’। एनिमेटेड वर्ल्ड का सबसे पुराना और पसंद करने वाला नाम है छोटा भीम। 15 वर्ष पूरे होने की खुशी में मेकर्स बहुचर्चित कार्टून छोटा भीम पर लाइव एक्शन लाने का ऐलान किया था, जिसका टाइटल छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ़ दम्यान है। हाल ही में इस एनिमेटेड लाइव एक्शन सिनेमा का टीजर लॉन्च कर दिया गया है।

‘छोटा भीम एंड द राइज ऑफ़ दम्यान’ का एनिमेटेड कार्टून फिल्म सालों पहले आ चुका है, जिससे बच्चों द्वारा खूब पसंद भी किया गया था। अब फिल्म के निर्माता एक लाइव एक्शन वर्जन लाएंगे, जिसमें अनुपम खेर और मकरंद देशपांडे महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। फिल्म “छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दम्यान” 2024 के मई में महीने रिलीज़ होने की योजना है।

छोटा भीम मूवी का टीचर हुआ लांच

भारतीय टेलीविजन के एनीमेटेड शोज का बेताज बादशाह छोटा भीम की रिएक्शन मूवी का टीचर 13 सितंबर को रिलीज कर दिया गया है। टीजर में दिखता है कि कहानी छोटा भीम के एक हजार साल पहले के काल में चले जाने की है। भीम, गुरु शंभू और उनकी टीम की सहायता से बुराई के खिलाफ आवाज़ उठाते हैं। टीजर में छोटा भीम के एक्शन सीन्स भी दिखाए गए हैं।

राजीव चिलका निर्देशित छोटा भीम एंड द रिटर्न ऑफ़ दम्यान की मूल एनीमेटेड सिनेमा भी राजीव चिलका ने साल 2012 में लिखी और निर्देशित की थी।

READ ALSO : पुष्पा 2 की रिलीज डेट आउट! पोस्टर में दिखा अल्लू अर्जुन का खतरनाक लुक! जानें पूरी रिपोर्ट

फिल्म के मुख्य कलाकार हैं

फिल्म में अनुपम खेर गुरु शंभू की भूमिका में हैं, जबकि मकरंद देशपांडे स्कंदी की भूमिका में दिख रहे हैं। फिल्म में यज्ञ भसिन ने एक ट्यूटोरियल रोल निभाया है। इसके अलावा, फिल्म में आशरिया मिश्रा चुटकी की भूमिका में हैं, और सुरभि तिवारी टुनटुन मौसी की भूमिका में नजर आएंगी।
इस एनिमेटेड लाइफ एक्शन मूवी में मुख्य किरदार के अलावा कबीर साजिद , अदविक जयसवाल, दिव्यम और दैविक, स्वर्णा पांडे और संजय बिश्नोई निभाते दिख रहे हैं।

Related Articles