Home » भारतीय कुश्ती महासंघ : डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पद के लिए संजय सिंह और अनीता श्योराण के बीच मुकाबला, जानें कौन है बृजभूषण समर्थित उम्मीदवार?

भारतीय कुश्ती महासंघ : डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पद के लिए संजय सिंह और अनीता श्योराण के बीच मुकाबला, जानें कौन है बृजभूषण समर्थित उम्मीदवार?

by Rakesh Pandey
भारतीय कुश्ती महासंघ , डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पद के लिए संजय सिंह और अनीता श्योराण के बीच मुकाबला, संजय को माना जा रहा बृजभूषण का करीबी, सात अगस्त को उम्मीदवारों की सूची होगी जारी, सभी पदों पर लड़ेंगे बृजभूषण समर्थित उम्मीदवार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नयी दिल्ली /डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष पद के लिए संजय सिंह और अनीता श्योराण के बीच मुकाबला : भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष पद के लिए संजय सिंह और राष्ट्रमंडल खेल 2010 की चैंपियन अनीता श्योराण के बीच मुकाबला होना तय माना जा रहा है। दरअसल, अन्य उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के बाद यही दोनों मैदान में बचे हुए हैं।

संजय को माना जा रहा बृजभूषण का करीबी

उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष संजय डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी हैं जबकि अनीता 12 अगस्त को होने वाले चुनाव में अकेली महिला उम्मीदवार हैं। अनीता ने अपना नामांकन ओडिशा इकाई के प्रतिनिधि के रूप में भरा है जबकि वह हरियाणा की रहने वाली हैं और राज्य पुलिस में कार्यरत हैं।

सात अगस्त को उम्मीदवारों की सूची होगी जारी :

Wrestling Federation of India (WFI) के अध्यक्ष पद के लिए दो अन्य उम्मीदवार जम्मू-कश्मीर के दुष्यंत शर्मा और दिल्ली कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बृजभूषण के करीबी जयप्रकाश ने भी नामांकन भरा था लेकिन भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) द्वारा गठित तदर्थ समिति के सूत्रों के अनुसार इन दोनों ने शनिवार को नाम वापस ले लिया। चुनाव अधिकारी और जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायधीश महेश मित्तल कुमार सात अगस्त को उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची जारी करेंगे।

इन पदो के लिए होने हैं चुनाव :
अध्यक्ष (1), वरिष्ठ उपाध्यक्ष (1), उपाध्यक्ष (4), महासचिव (1), कोषाध्यक्ष (1), संयुक्त सचिव (2) और कार्यकारी सदस्य (5) पदों के लिए होंगे।

महासचिव पद की दौड़ से बाहर हुए जयप्रकाश

ओलिंपियन जयप्रकाश ने तीन पदों के लिए नामांकन भरा था। वह महासचिव पद की दौड़ से भी बाहर हो गये हैं जिसके बाद चंडीगढ़ के दर्शन लाल और रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के सचिव प्रेमचंद लोचाब के बीच इस पद के लिए सीधा मुकाबला होगा। कोषाध्यक्ष पद के लिए भी उत्तराखंड के सत्यपाल सिंह देशवाल और दुष्यंत शर्मा के बीच सीधा मुकाबला होगा।

सभी पदों पर लड़ेंगे बृजभूषण समर्थित उम्मीदवार

बृजभूषण गुट के एक सदस्य ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि उनके 16 उम्मीदवार सभी 15 पदों के लिए मैदान में हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी 15 पदों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। हमारे 18 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था, जिनमें से केवल दो ने नाम वापस लिया है। उन्होंने बताया कि जयप्रकाश उपाध्यक्ष और आईडी नानावती वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ेंगे।

READ ALSO : चंद्रयान-3 चंद्रमा की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित, अब चांद से रह गया कुछ ही दूरी का फासला

Related Articles