Home » Congress प्रत्याशी डॉ. अजय ने DGP को किया ट्विट- BJP के लोग हमारे कार्यकर्ताओं धमका रहे हैं, कार्रवाई करें

Congress प्रत्याशी डॉ. अजय ने DGP को किया ट्विट- BJP के लोग हमारे कार्यकर्ताओं धमका रहे हैं, कार्रवाई करें

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार ने रविवार को ट्वीट कर डीजीपी अजय कुमार सिंह से बीजेपी के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने डीजीपी से कहा है कि BJP नेताओं द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है, ताकि वे चुनाव में प्रचार से दूर रहें.। डॉ. अजय ने डीजीपी से बीजेपी पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई कर उस पर अंकुश लगाने की मांग की है, ताकि जमशेदपुर पूर्वी में विधानसभा में शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जा सके।

इस संबंध में डॉ. अजय ने कहा कि हार के डर से भाजपा द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है। डॉ अजय कुमार ने इसकी निंदा की है, साथा ही बताया है कि मैं ईमानदारी से कार्य करता हूं एवं ईमानदारी से चुनाव लड़ रहा हूं। जनता का प्यार मेरे साथ है। मुझे और कुछ नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर को सुरक्षित एवं इसे विकसित बनाना मेरा लक्ष्य है। शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार मेरी प्राथमिकताएं हैं. 25 वर्षों के कुशासन से मुक्ति के लिए जनता को निर्णय लेना होगा।

मुखी समाज ने सौंपा ज्ञापन


कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. अजय को शंकर मुखी के नेतृत्व में मुखी समाज ने रविवार को ज्ञापन सौंपा. मुखी समाज ने कोर्ट परिसर में भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। इस दौरान डॉ. अजय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा देश के महापुरूषों एवं क्रांतिकारी के सम्मान के लिए समर्पित रहती है.। अतः पूरा प्रयास रहेगा कि कोर्ट परिसर में भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा लगायी जाए। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग का विकास के लिए इंडिया गठबंधन की सरकार प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि सर्वजन पेंशन योजना की शुरुआत की गई, जिसका लाभ आम लोगों को मिल रहा है. मंईंयां सम्मान योजना से प्रदेश की आधी आबादी लाभांवित है. वहीं मुखी समाज ने डॉ. अजय कुमार को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी। शंकर मुखी ने कहा कि डॉ. अजय की जीत निश्चित है। जमशेदपुर की जनता इस बार परिवर्तन के मूड में है। जनता मन बना चुकी है. इस बार जनता शिक्षित, ईमानदार और गरीबों की लड़ाई लड़ने वाले प्रत्याशी को चुनेगी।

Read Also- भाजपा का संकल्प पत्र जारी, UCC से आदिवासी को रखा जाएगा बाहर, पांच लाख युवाओं को रोजगार का वादा

Related Articles