

Khunti (Jharkhand) : कांग्रेस पार्टी ने अपने संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनाने के लिए ‘संगठन सृजन अभियान’ के तहत जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। खूंटी जिले में भी इस प्रक्रिया का आगाज हो चुका है, जिसके तहत इच्छुक उम्मीदवार 8 सितंबर तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। यह जानकारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की सचिव और खूंटी जिला के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक जरीता लाइत्फलांग ने एक प्रेस वार्ता में दी।

सांसद कालीचरण मुंडा के आवासीय कार्यालय में आयोजित इस प्रेस वार्ता में जरीता लाइत्फलांग के साथ तीन सहायक पर्यवेक्षक – शशिभूषण राय, निरंजन पासवान और मुन्ना सिंह भी मौजूद थे। लाइत्फलांग ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) को सशक्त और जवाबदेह बनाना है। इसके तहत न केवल जिलाध्यक्षों का चयन किया जाएगा, बल्कि डीसीसी की कार्यकारिणी और राजनीतिक मामलों की समितियों का भी पुनर्गठन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक सांगठनिक बदलाव नहीं है, बल्कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की भावना को संगठनात्मक रूप में उतारने का एक वैचारिक प्रयास है।

आवेदन प्रक्रिया और चयन के मानक
जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों को एक विशेष फॉर्म भरकर 8 सितंबर तक पर्यवेक्षक के पास जमा करना होगा। पर्यवेक्षक इन सभी आवेदनों की जांच करेंगे और 16 सितंबर को कुल छह नामों को शॉर्टलिस्ट कर दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजा जाएगा। चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास, सामाजिक सरोकार और अन्य महत्वपूर्ण मानकों को प्राथमिकता दी जाएगी।

यह प्रक्रिया सत्ता के विकेंद्रीकरण को भी सुनिश्चित करेगी, ताकि एसटी, एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, महिला और युवा कार्यकर्ताओं को नेतृत्व के अवसर मिल सकें। पर्यवेक्षक ने बताया कि कोई भी योग्य व्यक्ति, चाहे वह पुरुष हो या महिला, किसी भी जाति या समुदाय से हो, इस प्रक्रिया में भाग ले सकता है। 16 सितंबर के बाद, अंतिम जिलाध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
पर्यवेक्षकों के साथ बैठक
जरीता लाइत्फलांग ने बताया कि रविवार को वे खूंटी और अड़की, सोमवार को मुरहू और रनिया, और मंगलवार को कर्रा और तोरपा में सहायक पर्यवेक्षकों के साथ बैठकें करेंगी। इन बैठकों में पूर्व पदाधिकारियों, सक्रिय कार्यकर्ताओं, व्यापारियों और प्रबुद्ध लोगों से राय ली जाएगी। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा, प्रदेश महासचिव नईमुद्दीन खान, प्रदेश सचिव पीटर मुंडू सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।
