Home » JHARKHAND CONGRESS NEWS: झारखंड प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक, खड़गे ने दिया संगठन को मजबूत बनाने का टास्क

JHARKHAND CONGRESS NEWS: झारखंड प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक, खड़गे ने दिया संगठन को मजबूत बनाने का टास्क

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित कार्यसमिति की बैठक बीएनआर चाणक्य के सभागार में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जबकि संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और झारखंड प्रभारी के राजू विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।  

बैठक में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने, जनमुद्दों को घर-घर पहुंचाने और आगामी राजनीतिक रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सरकार बनने के बाद संगठन का काम समाप्त नहीं होता, बल्कि तब उसका असली दायित्व शुरू होता है। उन्होंने पदाधिकारियों से अपील की कि वे मैं नहीं हम की भावना से संगठन को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि संगठन की बदौलत ही सांसद, विधायक और मंत्री बनते हैं, इस नाते सभी को संगठन की मजबूती पर ध्यान देना चाहिए। बैठक में कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता, विधायक, पूर्व मंत्री और संगठन के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे। अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने विगत छह महीनों की गतिविधियों की समीक्षा की और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।

विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाए

खड़गे ने कांग्रेस के उसूलों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर देते हुए कहा कि अगर हम उसूलों पर चलें तो कोई उंगली नहीं उठाएगा। उन्होंने संविधान बचाओ रैली की सफलता के लिए झारखंड कांग्रेस के नेताओं, कार्यकर्ताओं और जनता को बधाई दी। साथ ही अनुच्छेद 15(5) के प्रभावी क्रियान्वयन और निजी संस्थानों में आरक्षण लागू करने की आवश्यकता पर बल दिया।

पंचायत स्तर पर कमिटी का गठन

संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बैठक को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि पंचायत स्तर तक कमेटियों का गठन जल्द से जल्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2025 कांग्रेस के लिए पुनर्जागरण का वर्ष है और हमें जमीनी स्तर पर मेहनत करनी होगी। जातिगत जनगणना को कांग्रेस की बड़ी उपलब्धि बताते हुए उन्होंने कार्यकर्ताओं से समन्वय बनाकर काम करने की अपील की।

संगठन की मजबूती सर्वोच्च प्राथमिकता

प्रभारी के राजू ने कहा कि संगठन की मजबूती सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि 40 दिवसीय ‘संविधान बचाओ अभियान’ को घर-घर पहुंचाना है और अगले 10 दिनों में जिला स्तर पर रैली एवं इसके बाद विधानसभा स्तर पर संपर्क अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि संगठनात्मक कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles