फतेहपुर : उत्तर प्रदेश के फतेहपुर पुलिस लाइन में तैनात 32 वर्षीय सिपाही महेंद्र पाल ने शुक्रवार को अपनी इंसास राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सिपाही प्रयागराज अंतर्गत सोरांव थाना के बड़ी धारू का पुरवा निवासी राजेंद्र पाल का पुत्र था। वह पुलिस लाइन में नियुक्त था। यहां सादीपुर में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस के मुताबिक सिपाही का परिवार चार दिन पहले प्रयागराज लौटा था।
रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के सादीपुर गैस गोदाम के पास किराए के मकान में रहने वाले सिपाही महेंद्र पाल के कमरे से तेज आवाज सुन मकान मालिक कमरे की ओर दौड़े। मकान मालिक और पड़ोसियों ने कमरे में जाकर देखा तो महेंद्र पाल खून से लथपथ पड़ा था और उसकी सरकारी राइफल पास ही गिरी हुई थी, जबकि गोली उसकी खोपड़ी को फाड़ती हुई निकल गई थी। पूरा कमरा खून से भरा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सिपाही के सुसाइड पर SP धवल जायसवाल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उसकी शादी 3 साल पहले प्रयागराज के ही फाफामऊ के गोहरी शांति पुरम निवासी रामचंद्र पाल की बेटी अंतिमा पाल से हुई थी। एक साल पहले महेंद्र को एक बेटी भी हुई थी।
Read Also- Jamshedpur Fire: मानगो के मुंशी मोहल्ला के पास सब्जी बाजार में लगी आग