रांची : राजधानी रांची को जाम मुक्त बनाने को लेकर काफी गंभीर है। नागा बाबा खटाल और कोकर के डिस्टिलरी वेंडर मार्केट के बाद अब मोरहाबादी स्थित मिनी ट्रांसफर स्टेशन के पास वेंडर मार्केट का निर्माण पूरा हो चुका है। जहां पर मोरहाबादी में बाजार लगाने वाले दुकानदारों को बसाने की तैयारी है। जिससे कि मोरहाबादी में रोड पर दुकानें नहीं सजेगी।
इतना ही नहीं सड़कें भी जाम मुक्त हो जाएगी। मोरहाबादी मैदान में फिलहाल रोड किनारे सब्जी की दुकानें सज रही हैं। बता दें कि हफ्ते में 2 दिन रोड पर ही बाजार लगता है। जिससे कि जाम की स्थिति बन जाती है। रांची नगर निगम के प्रशासक संदीप सिंह ने शुक्रवार को इस मार्केट का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने एक हफ्ते के अंदर दुकानों का आवंटन कर दुकानदारों को शिफ्ट कराने का निर्देश दिया है।
जाम से लोगों को मिलेगी राहत
हफ्ते में दो दिन बाजार के कारण दोपहर से लेकर रात तक लोग जाम में फंसे रहते है। मार्केट चालू हो जाने से दुकानों को मार्केट में शिफ्ट कर दिया जाएगा। इससे रोड पर लगने वाला जाम खत्म हो जाएगा। एमटीएस के पास बन रहे इस मार्केट में 200 से अधिक दुकानदारों के बैठने की व्यवस्था है।
4.8 करोड़ की आई है लागत
4.8 करोड़ की लागत से इस मार्केट का निर्माण कराया गया है। इस बाजार में छत के नीचे दुकानदार रहेंगे। ठंड, गर्मी, बारिश के दिनों में भी बिना किसी परेशानी के वे अपना कारोबार कर सकेंगे। बता दें कि रांची नगर निगम ने वेंडर्स का सर्वे कराया था। मोरहाबादी में लगने वाली दुकानों का सर्वे करने के बाद सभी को एक नंबर दिया गया था। अब दुकानों का आवंटन भी उसी आधार पर किया जाएगा।
Read Also- America Crime News : लगातार रो रही थी नवजात, तंग आकर पिता ने ली जान


