Home » RANCHI NEWS: 8 नवंबर को हर अवर प्रमंडल में लगेगा उपभोक्ता जागरूकता शिविर

RANCHI NEWS: 8 नवंबर को हर अवर प्रमंडल में लगेगा उपभोक्ता जागरूकता शिविर

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा को देखते हुए 8 नवंबर शनिवार को रांची अंचल के सभी विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालयों में उपभोक्ता जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य उपभोक्ताओं को बिजली सेवाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना और उनकी समस्याओं का समाधान करना है।

शिविर के दौरान उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर उनके बिजली कनेक्शन से अपडेट किए जाएंगे। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अब बिजली बिल उपभोक्ताओं को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा जा रहा है। ऐसे में जिन उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर अभी तक सिस्टम में अपडेट नहीं हैं, वे शिविर में आकर इसे अपडेट करवा सकते हैं।

इसके साथ ही, उपभोक्ता अपने सिक्योरिटी डिपॉजिट को भी अपने कनेक्शन से अपडेट करा सकेंगे। विभाग का कहना है कि इससे भविष्य में बिलिंग प्रक्रिया और अन्य सुविधाओं में पारदर्शिता और सरलता बढ़ेगी।रांची अंचल के विद्युत अधीक्षण अभियंता डी. एन. साहू ने बताया कि यह शिविर उपभोक्ता सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देने और डिजिटल बिलिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उपभोक्ता जागरूकता शिविर आयोजित किया जा रहा है। 

Related Articles

Leave a Comment