Home » RANCHI NEWS: ‘द फोटोन न्यूज’ की खबर का असर, एमटीएस से हर दिन कचरा उठाव का आदेश

RANCHI NEWS: ‘द फोटोन न्यूज’ की खबर का असर, एमटीएस से हर दिन कचरा उठाव का आदेश

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर रांची नगर निगम के अधिकारियों ने प्राइमरी कलेक्शन सेंटर का निरीक्षण किया। वहीं प्राइमरी कलेक्शन और सेकेंडरी कलेक्शन करने वालों को सख्त निर्देश दिया गया है। अपर प्रशासक ने निरीक्षण के बाद स्पष्ट रूप से आदेश दिया कि MTS में प्राइमरी कलेक्शन से प्राप्त कचरे का हर दिन सेकेंडरी कलेक्शन के माध्यम से शत-प्रतिशत उठाव सुनिश्चित किया जाए। जिससे कि शहर में गंदगी और दुर्गंध की समस्या न हो। बता दें कि ‘द फोटोन न्यूज’ ने बीच शहर में RMC ने बना दिया कचरा डंपिंग यार्ड, एमटीएस से लोग परेशान खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद निगम के अधिकारियों ने एमटीएस का निरीक्षण कर एजेंसी को निर्देश दिया है। 

पड़ा रहता था एमटीएस में कचरा

खबर में हमने बताया था कि कैसे मिनी ट्रांसफर स्टेशन (MTS) ही लोगों की परेशानी का कारण बन गया है। शहर के बीचोंबीच बनाए गए एमटीएस में कचरा जमा रहने से आसपास के इलाकों में बदबू से लोग परेशान है। वहीं मच्छरों का आतंक बढ़ गया है। पहले कचरा हुक लोडर गाड़ियों से सीधे डंपिंग यार्ड भेजा जाता था, जिससे साफ-सफाई बनी रहती थी। अब घंटों तक कचरा एमटीएस में जमा रहने से लोगों को घरों में रहना भी मुश्किल हो रहा है। इस बीच पूर्व पार्षदों ने निगम से मांग की है कि या तो एमटीएस को शहर से बाहर स्थानांतरित किया जाए या पुराना सिस्टम बहाल कर कचरे का सीधा उठाव सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के बाद दिए गए निर्देशों से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

READ ALSO:RANCHI NEWS: बीच शहर में RMC ने बना दिया कचरा डंपिंग यार्ड, एमटीएस से लोग परेशान


Related Articles

Leave a Comment