Home » DEPUTY COMMISSIONER MEETING: भू-अर्जन से संबंधित मामलों की डीसी ने की समीक्षा, अधिकारियों को ये दिया निर्देश

DEPUTY COMMISSIONER MEETING: भू-अर्जन से संबंधित मामलों की डीसी ने की समीक्षा, अधिकारियों को ये दिया निर्देश

उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग के शहरी और ग्रामीण शाखाओं तथा एनएचएआई के अधिकारियों से यह भी जानकारी ली कि किसी परियोजना में विधि-व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या तो नहीं है।

by Anurag Ranjan
DEPUTY COMMISSIONER MEETING: भू-अर्जन से संबंधित मामलों की डीसी ने की समीक्षा, अधिकारियों को ये दिया निर्देश
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को भू-अर्जन से संबंधित मामलों की समीक्षात्मक बैठक की। यह बैठक समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में हुई, जिसमें जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, उपसमाहर्त्ता भूमि सुधार, एनएचएआई प्रतिनिधि, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग (शहरी एवं ग्रामीण), अतिरिक्त जिला भू-अर्जन पदाधिकारी-सह-अंचल अधिकारी बेड़ो और ओरमांझी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने जिला अंतर्गत पथ निर्माण विभाग और एनएचएआई की विभिन्न परियोजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने अधिग्रहित भूमि के बदले प्रभावित रैयतों को मुआवजा भुगतान की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शेष रैयतों को शीघ्र मुआवजा भुगतान सुनिश्चित किया जाए। विशेष रूप से एयरपोर्ट से कुटियातु मोड़ पथ, नामकुम-डोरंडा पथ, अरगोड़ा-कटहल मोड़ चौड़ीकरण और आईटीआई बस स्टैंड से संत फ्रांसिस स्कूल तक पथ निर्माण परियोजनाओं में मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया को तेज किया जाए।

उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग के शहरी और ग्रामीण शाखाओं तथा एनएचएआई के अधिकारियों से यह भी जानकारी ली कि किसी परियोजना में विधि-व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या तो नहीं है। उन्होंने अरगोड़ा-कटहल मोड़ पथ परियोजना को तेजी से पूरा करने के लिए निगर निगम, बिजली विभाग और पीएचईडी जैसे संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को परियोजनाओं की प्रगति को और अधिक शीघ्रता से पूरा करने की दिशा में काम करने की सलाह दी, ताकि इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जा सके।

Read Also: Jharkhand Supplementary Budget: झारखंड विधानसभा में 5508 करोड़ रुपये का तृतीय अनुपूरक बजट पेश

Related Articles