नई दिल्ली : दक्षिण पश्चिम जिले की विशेष स्टाफ पुलिस ने वसंत कुंज साउथ थाने के एक सनसनीखेज डकैती मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है। 24 जून को घिटोरनी के एक फार्म हाउस में 30 लाख की डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें मुख्य साजिशकर्ता गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश निवासी दिनेश वर्मा उर्फ बिल्लू (40) शामिल है।
डीसीपी अमित गोयल के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर विजय बलियान की अगुआई वाली विशेष टीम ने 18 जुलाई को सुबह 1:45 बजे बिजवासन-नजफगढ़ रोड पर द्वारका एक्सप्रेसवे फ्लाईओवर के पास खुफिया सूचना के आधार पर जाल बिछाया। दिनेश वर्मा को बिना नंबर प्लेट वाली अपाचे आरटीआर 160 मोटरसाइकिल पर भागते समय रोका गया। जब पुलिस टीम उसकी ओर बढी तो उसने पुलिस पर गोली चला दी, जिसमें एक गोली हेड कांस्टेबल जगपरवेश की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो गोलियां चलाईं, जिससे वर्मा के दाहिने घुटने में चोट लगी। घायल को पुलिस इंदिरा गांधी अस्पताल, द्वारका में भर्ती कराया गया। वहीं अन्य आरोपियों को पुलिस ने वारदात के बाद एक एक कर गिरफ्तार कर लिया था।
दिनेश वर्मा सात जघन्य अपराधों (लूट, हत्या, आर्म्स एक्ट) में शामिल रहा है और बिहार के मिथनपुरा थाने में हत्या के प्रयास के मामले में वांछित था। सह-आरोपी भिंड, मध्य प्रदेश निवासी आदेश कुमार (38) शिकायतकर्ता का पूर्व ड्राइवर, ने अंदरूनी जानकारी का इस्तेमाल कर डकैती की साजिश रची थी।
पुलिस ने एक स्वचालित पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, दो खाली कारतूस, एक स्कॉर्पियो, एक हुंडई औरा कार, कई मोबाइल फोन, और लगभग 7 लाख नकद बरामद किए। मामले की जांच जारी है।
Delhi Crime : चाकू की नोक पर बंधक बनाकर डकैती करने वाले पकड़े गए पांच अपराधी
आरोपियों में एक महिला व नाबालिग भी, लूटी गई नकदी और जेवरात बरामद
नई दिल्ली : नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सुदामा पुरी इलाके में चाकू की नोक पर हुई डकैती के मामले को वेलकम पुलिस स्टेशन की टीम ने कुछ ही घंटों में सुलझा लिया। इस मामले में पांच लोगों, जिसमें एक महिला और एक नाबालिग शामिल हैं, को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने लूटी गई नकदी, जेवरात और अन्य सामान के साथ-साथ अपराध में इस्तेमाल दो स्कूटी और दो चाकू भी बरामद किए हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 17 जुलाई को दोपहर करीब 4 बजे, सुदामा पुरी की गली नंबर 7 में रहने वाले हमजा (19) ने शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि उनकी मां की परिचित एक महिला उनके घर आई और बातचीत के दौरान बाहर निकल गई, यह कहकर कि मोबाइल सिग्नल घर के अंदर ठीक नहीं हैं। उसने मुख्य दरवाजा खुला छोड़ दिया, जिसके बाद दो लोग चाकू लेकर घर में घुस आए। उन्होंने हमजा और उनकी मां को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया और घर में रखे जेवरात, नकदी और अन्य सामान लूट कर फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच टीम ने महत्वपूर्ण सुराग और साक्ष्य जुटाकर एक एक कर वारदात में शामिल पांचों आरोपियों नावेद (24), एक महिला (24), फजल (22), मोहम्मद इकबाल (19) और एक नाबालिग (16 वर्ष) को पकड़ लिया।
पुलिस ने इनके पास से सोने की बाली, दो सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी, सात नाक की पिन, चांदी की पायल, दो चांदी के कंगन, दो चांदी के सिक्के, दो घड़ियां और 2000 रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके अलावा, अपराध में इस्तेमाल दो स्कूटी और दो चाकू भी जब्त किए हैं।
Read Also: डेटिंग ऐप्स पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर सेक्सटॉर्शन : ब्लैकमेल करने वाले रैकेट का पर्दाफाश