Home » Delhi Crime : घर का नौकर 2.25 करोड़ की ज्वेलरी, 15.20 लाख रुपए चुराकर हुआ फरार

Delhi Crime : घर का नौकर 2.25 करोड़ की ज्वेलरी, 15.20 लाख रुपए चुराकर हुआ फरार

Delhi Crime : उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस ने बिहार से तीन आरोपियों को दबोचा, चोरी की ज्वेलरी व नकदी बरामद

by Anurag Ranjan
crime news
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : उत्तर-पश्चिम जिला इकाई और मॉडल टाउन थाने की संयुक्त टीम ने एक हाई-प्रोफाइल नौकर चोरी मामले को सुलझाते हुए बिहार से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 15.20 लाख रुपये नकद और 2.25 करोड़ रुपये से अधिक की ज्वेलरी बरामद की गई। सभी आरोपी पहली बार अपराध में शामिल पाए गए, जिनका मकसद आसान पैसा कमाकर ऐशो-आराम की जिंदगी जीना था। 

डीसीपी भिषम सिंह के अनुसार, 27 जून 2025 को मॉडल टाउन थाने में श्रीमती अनीता झुनझुनवाला की शिकायत पर FIR दर्ज की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके नौकर अरुण कुमार ने उनके मॉडल टाउन-द्वितीय स्थित घर से 55 लाख रुपये नकद और सोने-हीरे की ज्वेलरी चुराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए AATS और मॉडल टाउन की संयुक्त टीम गठित की गई। टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया, जिसमें अरुण कुमार को एक बैग और ट्रॉली बैग ले जाते देखा गया। बिहार के कटोरिया, बंधुआ कुरवा और बोंसी में छापेमारी के बाद, 10 जुलाई को बांका जिले के बुधीघाट जंगल से विवेक कुमार (22), बिरेंद्र यादव (22) और पीयूष कुमार कपरी (29) को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपराध में अपनी और सहयोगियों की संलिप्तता स्वीकारी। चुराया सामान कई लोगों के बीच बांटा गया था। बरामद सामान में हीरे-सोने के आभूषण, चांदी के बर्तन, 15.20 लाख रुपये नकद शामिल हैं। पुलिस बाकी सामान की बरामदगी और अन्य संलिप्तता की जांच कर रही है। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की त्वरित और तकनीकी क्षमता को दर्शाती है।

Read Also: Khan Sir controversy : महाराजा हरि सिंह पर टिप्पणी कर फंसे खान सर, लोगों में भारी उबाल

Related Articles