नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग थाना क्षेत्र स्थित मादीपुर में सोमवार रात एक कपड़ा विक्रेता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय मोहम्मद मंजूर के रूप में हुई है, जो बिहार के मधुबनी जिले में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दिल्ली में निशाना बना। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
परिवार संग रहता था राजौरी गार्डन के टीसी कैंप में
डीसीपी पश्चिम विचित्र वीर ने जानकारी दी कि मोहम्मद मंजूर राजौरी गार्डन स्थित टीसी कैंप में अपने परिवार के साथ रहते थे। वह साप्ताहिक बाजारों में कपड़ा बेचने का काम करते थे। सोमवार रात करीब 9:30 बजे जब वह मादीपुर के साप्ताहिक बाजार से लौट रहे थे, तभी पश्चिम पूरी मेन रोड पर प्रगति अपार्टमेंट के पास स्कूटी सवार हमलावरों ने उन पर चार राउंड फायरिंग की। गोलियां सीने में लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
स्थानीय लोगों की मदद से मंजूर को तुरंत संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुरानी रंजिश और पारिवारिक विवाद से जुड़ी हत्या
पुलिस जांच में सामने आया है कि मंजूर अपने पांच भाइयों के बीच चल रहे प्रॉपर्टी विवाद में मध्यस्थता कर रहे थे। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, हत्या की साजिश उसी विवाद की परिणति है। पुलिस ने खुलासा किया है कि हमलावरों में मंजूर का भतीजा और एक अन्य रिश्तेदार शामिल हैं।
क्राइम सीन से जुटाए सबूत, हथियार की तलाश जारी
पुलिस ने वारदात के स्थान से जरूरी साक्ष्य जुटा लिए हैं। फोरेंसिक और क्राइम टीम की मदद से जांच जारी है। फिलहाल पुलिस हत्या में प्रयुक्त हथियार की तलाश में जुटी हुई है।
Also Read: CRIME NEWS: बदरपुर में मोबाइल छीना, विरोध करने पर कर दी चाकू से गोदकर हत्या