पटना : बिहार की राजनीति में सियासी बयानबाजी का दौर लगातार जारी है, खासकर विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही। इसी बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का बयान राज्य की राजनीति में हड़कंप मचा गया है। उन्होंने तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की राह में सबसे बड़ी बाधा लालू यादव को ही बताया है।
लालू के पाप के कारण परिवार को नहीं मिल रहा सम्मान: विजय
पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि “तेजस्वी यादव को कभी भी बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बना पाएंगे। इसमें सबसे बड़े बाधक खुद लालू यादव हैं।” उपमुख्यमंत्री ने आगे दावा करते हुए कहा कि “लालू यादव के पाप के कारण उनके परिवार के लोग राजनीति में कभी सम्मान प्राप्त नहीं कर पाएंगे।” विजय कुमार सिन्हा ने इस बयान में यह भी कहा कि लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने सनातन धर्म को छोड़कर अब दूसरे धर्म के ठेकेदार बनने का प्रयास किया है।
बिहारी शब्द को गाली बनाने का आरोप
अपने बयान में विजय कुमार सिन्हा ने यह भी कहा कि लालू यादव ने बिहारी शब्द को गाली बना दिया। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने बिहारी शब्द को गाली बनाने में खलनायक की भूमिका अदा की है तो वह लालू यादव ही हैं। उनका हर एक कदम और उनके परिवार के कार्यों ने बिहारी समाज को कहीं न कहीं लज्जित किया है। सिन्हा ने यह भी कहा कि ऐसी मानसिकता के लोग बिहारी समाज को गौरवान्वित और सम्मानित होने नहीं देना चाहते हैं। इससे मुक्ति की आवश्यकता है और अब यही सही समय है।
बिहार में जारी है राजनीतिक बयानबाजी का सिलसिला
यह बयान बिहार की सियासत में नए आरोप-प्रत्यारोप का दौर लेकर आया है। बिहार के आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमलावर हो रहे हैं। जहां एक ओर तेजस्वी यादव और आरजेडी नेताओं का आरोप है कि बिहार में भाजपा और नीतीश कुमार सरकार ने जनता की उम्मीदों पर पानी फेरा है, वहीं विजय कुमार सिन्हा का यह बयान बिहार में सियासी गर्मी को और बढ़ा सकता है।