Home » Dhanbad Fake liquor syndicate : धनबाद में बढ़ता ही जा रहा नकली शराब कारोबार, सरगना बेखौफ, पुलिस पकड़ने में नाकाम

Dhanbad Fake liquor syndicate : धनबाद में बढ़ता ही जा रहा नकली शराब कारोबार, सरगना बेखौफ, पुलिस पकड़ने में नाकाम

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : झारखंड के धनबाद में नकली शराब के कारोबार का नेटवर्क लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन मुख्य सरगनाओं की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। गलफरबाड़ी और निरसा में हाल ही में छापेमारी की गई, जहां से बड़ी मात्रा में नकली शराब बरामद हुई। हालांकि, मास्टरमाइंड अब भी पुलिस के हाथों से बचकर भागने में सफल रहे हैं। होली के त्योहार को लेकर नकली शराब का कारोबार तेजी से बढ़ा है और इसे बिहार तक पहुंचाने की साजिश की जा रही है।

शराब कारोबार का बढ़ता नेटवर्क और पुलिस की लापरवाही

हाल ही में गलफरबाड़ी और निरसा में नकली शराब फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ हुआ, लेकिन फैक्ट्री संचालक और सरगना अब भी गिरफ्त से बाहर हैं। गलफरबाड़ी में पकड़ी गई फैक्ट्री से डेढ़ करोड़ रुपये की शराब बरामद की गई, लेकिन केवल शराब भरने वाले तीन मजदूरों को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य सरगना फरार है।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस फैक्ट्री में इतनी बड़ी मात्रा में शराब तैयार हो रही थी, यह दर्शाता है कि कारोबार बहुत बड़े स्तर पर चल रहा था। लेकिन अधिकारियों ने कुछ कारिंदों को पकड़कर ही मामले को दबा दिया, और मुख्य अपराधी को नहीं पकड़ा। यह सवाल खड़ा करता है कि पुलिस और उत्पाद विभाग आखिर क्यों बड़ी मछलियों को पकड़ने में नाकाम हो रहे हैं।

होली को लेकर नकली शराब की तैयारी

इन दिनों होली के लिए नकली शराब तैयार की जा रही है, जिसे बिहार तक भेजने की योजना है। इस संबंध में पकड़े गए लोगों ने भी जानकारी दी कि शराब के कारोबार का नेटवर्क कितना बड़ा है, और सरगनाओं की गिरफ्तारी के बिना इस पर कोई अंकुश नहीं लगाया जा सकता।

नकली शराब के कारोबार से जुड़ी प्रमुख घटनाएं

  • मार्च 2024 : तोपचांची में अवैध शराब बरामद की गई, लेकिन सरगना पकड़ में नहीं आया।
  • सितंबर 2024 : मुनीडीह में तीन लोगों को शराब के साथ पकड़ा गया, मुख्य सरगना फरार।
  • अक्टूबर 2024 : टुंडी में 20 लाख रुपये से ज्यादा की नकली शराब बरामद हुई, लेकिन सरगना नहीं पकड़ा गया।
  • 19 जनवरी 2025 : राजगंज में 20 लाख की शराब पकड़ी गई, मास्टरमाइंड फरार।
  • 21 फरवरी 2025 : गलफरबाड़ी में नकली शराब फैक्ट्री पकड़ी गई, तीन कर्मचारी गिरफ्तार, फैक्ट्री संचालक फरार।
  • 22 फरवरी 2025 : गोविंदपुर-साहिबगंज रोड पर एक कार से स्प्रिट और शराब की बोतलें बरामद, एक युवक गिरफ्तार, सरगना फरार।

क्या कभी रुकेगा यह धंधा?

स्थानीय लोगों का मानना है कि नकली शराब का कारोबार जब तक बड़े सरगनाओं की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक यह बदस्तूर चलता रहेगा। पुलिस और उत्पाद विभाग को अब पूरी ताकत लगा कर इन मुख्य अपराधियों को पकड़ना होगा, ताकि इस खतरनाक नेटवर्क का सफाया किया जा सके। होली के आसपास नकली शराब की आपूर्ति और भी बढ़ सकती है, और इसके चलते इलाके में स्वास्थ्य संकट भी पैदा हो सकता है। बिहार तक शराब भेजने की साजिश और इस कारोबार के लगातार फैलने से यह समस्या और गंभीर होती जा रही है।

Related Articles