धनबाद : झारखंड में धनबाद के केंदुआडीह में जमीन से जहरीली गैस का रिसाव बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच जमशेदपुर पश्चिमी के जदयू विधायक सरयू राय यहां पहुंचे। गैस प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद सरयू राय ने पत्रकारों से कहा कि गैस रिसाव की वजह से राजपूत बस्ती समेत पूरे पुटकी और बेलगड़िया इलाके की हालत खराब है। डर के मारे लोग अपने घर छोड़कर दूसरी जगहों पर शरण लिए हुए हैं।

दहशत का माहौल में अपने बच्चों को बाहर भेज दिया है। हर जगह जहरीली गैस का स्तर 500 पीपीएम के आसपास है, जबकि 50 पीपीएम के बाद ही यह खतरनाक हो जाती है। नियम के अनुसार कोयला निकालने के बाद गड्ढों में बालू भर देना चाहिए था, लेकिन खनन कंपनियों ने ऐसा नहीं किया। घटना की सीधी जिम्मेवरी बीसीसीएल की है और इससे बड़ा दोषी खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) की है।
उन्होंने कहा कि डीजीएमएस को साल में दो बार रिपोर्ट भेजना होता है, लेकिन वह अपना काम नहीं कर रही है। विस्थापन की जो नौबत आयी है, तो इसके दोषियों को भी चिह्नित किया जाना चाहिए था। मुख्य सचिव या बड़े अधिकारी आते हैं तो जिम्मेदार व्यक्तियों पर कार्यवाई क्यों नहीं करते हैं। बेलगड़िया कबूतरखाना है। वहां सुविधाएं नहीं हैं। लोगों का यहां रोजगार चल रहा है। जीने के लिए आश्रय और काम चाहिए। हटा देना समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि जहरीली गैस रोकने का पहले उपाय किया जाए, यह बहुत जरूरी है।
Read Also- Gumla Hanuman Temple vandalism : गुमला के हनुमान मंदिर में तोड़फोड़, फैल गया तनाव, रोड जाम

