Home » Dhanbad News : धनबाद के केंदुआडीह में गैस रिसाव की जांच करने पहुंची एनडीआएफ की टीम, मिली खतरनाक जानकारी-पढ़ें

Dhanbad News : धनबाद के केंदुआडीह में गैस रिसाव की जांच करने पहुंची एनडीआएफ की टीम, मिली खतरनाक जानकारी-पढ़ें

Dhanbad News : एनडीआरएफ की टीम फिलहाल केंदुआडीह थाना में कैंप कर रही है।

by Anand Kumar
NDRF team investigates hazardous gas leak in Kenduadih Dhanbad
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Dhanbad (Jharkhand) : केंदुआडीह में हो रही जहरीली गैस रिसाव की जांच करने रांची से एनडीआएफ की एक टीम रविवार को धनबाद पहुंची। जांच के दौरान, एनडीआरएफ टीम को केंदुआडीह के नया धोड़ा इलाके में कार्बन मोनोऑक्साइड का चौंकाने वाला 1680 ppm लेवल मिला।

केंदुआडीह थाना में कैंप कर रही टीम

एनडीआरएफ की टीम फिलहाल केंदुआडीह थाना में कैंप कर रही है। 32 सदस्यों वाली एनडीआरएफ टीम गैस लीक वाले इलाके का मुआयना कर रही है।

ड्रैगन मल्टी-गैस डिटेक्टर का इस्तेमाल

साथ ही ड्रैगन मल्टी-गैस डिटेक्टर का इस्तेमाल करके गैस के लेवल का डाटा इकट्ठा कर रही है। इस बीच, सिंफर, डीजीएमएस, CMPDIL और BCCL की रेस्क्यू टीमें भी इलाके में गैस रिसाव की लगातार जांच कर रही हैं। एनडीआरएफ टीम को केंदुआडीह के नयाधोड़ा में खतरनाक नतीजे मिले हैं।

Read Also: Dhanbad Gas Leak : धनबाद गैस रिसाव : राजपूत बस्ती के नीचे की जमीन हो गई खोखली, 1.75 किलोमीटर तक भर गया पानी व गैस

Related Articles