Home » RANCHI CRIME NEWS: डबल मर्डर का खुलासा, दुष्कर्म का बदला लेने के लिए रची गई थी साजिश

RANCHI CRIME NEWS: डबल मर्डर का खुलासा, दुष्कर्म का बदला लेने के लिए रची गई थी साजिश

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: राजधानी रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में हुए डबल मर्डर का पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर दिया है। इस घटना को अंजाम एक युवती के साथ हुए दुष्कर्म का बदला लेने के लिए दिया गया था। मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि इस हत्याकांड की साजिश पीड़िता समेत कुल पांच लोगों ने मिलकर रची थी। पूछताछ में सामने आया कि युवती के साथ खुदिया मुंडा नामक युवक ने दुष्कर्म किया था। इसकी जानकारी युवती ने अपने प्रेमी को दी, जिसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर खुदिया को मारने की योजना बनाई।  

घटना वाले दिन युवती ने खुदिया को झांसे में लेकर रांची बुलाया, जहां पहले से मौजूद उसका प्रेमी और साथी धारदार हथियार से खुदिया की हत्या कर देते हैं। इसी दौरान खुदिया का चचेरा भाई लुका मुंडा मौके पर पहुंच जाता है और पूरी वारदात देख लेता है। राज खुलने के डर से आरोपियों ने उसकी भी निर्मम हत्या कर दी।

दोनों युवक खूंटी जिले के चामडीह गांव के निवासी थे और 4 मई को अपने चाचा के श्रद्धा कार्यक्रम का न्योता देने निकले थे। 5 मई को गरसूल तालाब के पास दोनों के शव बरामद हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी, जो अब सुलझ चुकी है।

Related Articles