Home » Jamshedpur News : डुमरिया थाना क्षेत्र में दस दिन से बंद पड़े मकान में लाखों की चोरी, परिजन ने गांव के युवक पर जताया शक

Jamshedpur News : डुमरिया थाना क्षेत्र में दस दिन से बंद पड़े मकान में लाखों की चोरी, परिजन ने गांव के युवक पर जताया शक

jamshedpur crime news: डुमरिया में चोरों का आतंक, पुलिस कर रही संदिग्ध युवक से पूछताछ की तैयारी

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur Rural House Burglary in Domuria, Suspicion on Local Youth ( Photo Indicative)
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur News : झारखंड के डुमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ाकाजिया टोला छमड़ाघुट्टू में एक बंद पड़े मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब मकान मालिक डुमकी बास्के 22 जून को परिवार सहित लगभग दस दिनों के बाद वापस लौटे।

डुमकी बास्के ने बताया कि वे 13 जून को घर में ताला लगाकर परिवार समेत बाहर गए थे। वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और भीतर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। आलमारी और पेटियों को तोड़ दिया गया था, जिनमें रखे गए सोने-चांदी के जेवर, नकदी और कीमती बर्तन चोरी कर लिए गए।

पीड़ित डुमकी बास्के ने तत्काल डुमरिया थाना पहुंचकर चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। अनुमान है कि चोरी गए सामान की कीमत लाखों रुपये के करीब है।

इस घटना की सूचना मिलते ही डुमरिया पुलिस सक्रिय हो गई है और जांच शुरू कर दी गई है। पीड़ित परिवार ने गांव के ही एक युवक सिकंदर सोरेन पर शक जाहिर किया है, जो पूर्व में भी कई चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध सिकंदर सोरेन की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और जल्द ही उससे पूछताछ की जा सकती है। चोरी की इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने पुलिस से रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है।

Related Articles