दुमका : जिले के जामा थाना क्षेत्र के चिकनिया गांव में एक व्यक्ति को जेसीबी का एडवांस देने के नाम पर साइबर ठग ने 99 हजार रुपये की ठगी कर ली। यह घटना 12 और 13 दिसंबर को घटित हुई, जब पीड़ित भुवन मंडल को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। ठग ने खुद को पुलिस लाइन दुमका का कर्मचारी बताया और जेसीबी के काम के लिए एडवांस मांगने की बात कही।
ऐसे दिया झांसा
भुवन मंडल ने बताया कि फोन करने वाले ने कहा कि उसे दुमका में जेसीबी का काम मिला है, और इसके बाद 13 दिसंबर को उसने अपनी जेसीबी दुमका भेज दी। जब ठग को इस बात की जानकारी दी गई, तो उसने एडवांस के रूप में एकाउंट नंबर मांगा। भुवन ने अपनी बेटी का फोन पे नंबर दे दिया। इसके बाद ठग ने एक स्कैनर भेजा और उसे टच करने के लिए कहा। जैसे ही स्कैनर को टच किया गया, पहले 50 हजार और फिर 49 हजार रुपये भुवन की बेटी के खाते से कट गए। ठग ने उसके बाद अपना मोबाइल बंद कर दिया।
थाने में शिकायत दर्ज
जब भुवन की बेटी ने उसे पैसे कटने की जानकारी दी, तो भुवन के होश उड़ गए। वह तुरंत बैंक गया और मामले की जानकारी ली, उसके बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और ठग को पकड़ने की कोशिश कर रही है।