दुमका : दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक दंपती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना गोपीकांदर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव में हुई, जहां मोहन सोरेन और उनकी पत्नी बोरोनिका हेम्ब्रम को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना से गांव में सनसनी है। माना जा रहा है कि भूमि विवाद में यह हत्या हुई है।
मामा के घर रहता था मोहन

मृतक दंपती अपने मामा के घर में रहता था। पुलिस को शक है कि जमीन संबंधी विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की।
डॉग स्क्वायड बुलाया गया

पुलिस ने गांव में पहुंचकर घर को सील कर दिया है और सीनियर ऑफिसर्स और डॉग स्क्वायड को जांच के लिए बुलाया गया है। डीएसपी खुद घटनास्थल पर मौजूद हैं और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
Read also Jamshedpur Youth Accident : डोबो डैम घूमने निकले जुगसलाई के युवक की सड़क हादसे में मौत