Home » Dumka-Sahibganj Road Accident : दुमका-साहिबगंज मार्ग पर सड़क हादसे में पिता की मौत, बेटा गंभीर, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Dumka-Sahibganj Road Accident : दुमका-साहिबगंज मार्ग पर सड़क हादसे में पिता की मौत, बेटा गंभीर, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Dumka (Jharkhand) : झारखंड के दुमका जिले में दुमका-साहिबगंज मार्ग पर रविवार की सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक पिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा मसलिया थाना क्षेत्र के गोटीडीह मोड़ के पास हुआ। मृतक की पहचान नरेश मरांडी (55 वर्ष) के रूप में की गई है, जबकि घायल बेटे का नाम शिवनारायण मरांडी (32 वर्ष) है। घायल शिवनारायण मरांडी को तुरंत पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

बातचीत कर रहे थे पिता-पुत्र

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब पिता-पुत्र अपने घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर सड़क किनारे अपनी खेती को लेकर आपस में बातचीत कर रहे थे। उसी दौरान जामताड़ा की ओर से तेज रफ्तार से आ रही सीमेंट लदी एक ट्रक दोनों को बेरहमी से रौंदते हुए मौके से फरार हो गई। इस भयावह घटना में पिता नरेश मरांडी की मौके पर ही मौत हो गई।

मार्ग पर यातायात बाधित

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। न्याय की मांग करते हुए आक्रोशित ग्रामीणों ने तत्काल सड़क पर झाड़ी रख कर जाम कर दिया। इससे मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फिलहाल आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रही है।

Related Articles

Leave a Comment