चाईबासा (झारखंड) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी श्रुति राजलक्ष्मी और डीएसपी शुभम प्रकाश ने नगर परिषद और बिजली विभाग के अधिकारियों संग शहर के विभिन्न पूजा पंडालों व सड़कों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान गुदड़ी बाजार दुर्गा पूजा समिति पंडाल में अतिक्रमण और गंदगी की शिकायत मिली, जिस पर एसडीओ ने नगर परिषद प्रशासक को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। समिति की ओर से बिजली तार की समस्या भी बताई गई।
इसके बाद प्रशासनिक टीम ने कपड़ा पट्टी, शीतला मंदिर, नूतन दुर्गा पूजा समिति चांदमारी और शौण्डिक धर्मशाला पूजा पंडाल का भी जायजा लिया। केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने गंदगी साफ करने और खराब सड़क को अस्थायी रूप से दुरुस्त करने की मांग रखी।
सुरक्षा और यातायात पर जोर
एसडीओ ने कहा कि दुर्गा पूजा सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता का पर्व है, इसलिए समितियां प्रशासन को सहयोग करते हुए शांति और सौहार्द का वातावरण बनाए रखें। उन्होंने सुरक्षा, स्वच्छता, श्रद्धालुओं की सुविधा और भीड़ प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने को कहा।
डीएसपी ने बताया कि पंडालों में सुरक्षा बल की तैनाती, गश्ती दल और यातायात नियंत्रण की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही आयोजकों से विधि-व्यवस्था संधारण में सहयोग की अपील की।
निरीक्षण में बीडीओ कांचन मुखर्जी, सीटी मैनेजर अभिषेक राहुल, डॉ. शिवपूजन सिंह और केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।

