Home » Jamshedpur News : दुर्गा पूजा पर टाटानगर से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद और कई का मार्ग बदला गया, रेलवे ने जारी की अधिसूचना

Jamshedpur News : दुर्गा पूजा पर टाटानगर से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद और कई का मार्ग बदला गया, रेलवे ने जारी की अधिसूचना

by Mujtaba Haider Rizvi
जमशेदपुर रेलवे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : दक्षिण पूर्व रेलवे ने दुर्गा पूजा के मौके पर टाटानगर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने, शॉर्ट-टर्मिनेट और शॉर्ट-ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया है। यही नहीं, कुछ ट्रेनों का मार्ग बदलने का भी फैसला लिया गया है। इसके लिए, रविवार को आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई।

रद रहने वाली ट्रेनें


28 और 29 सितंबर को 68043/68044 टाटानगर–राउरकेला–टाटानगर मेमू, 68025/68026 चक्रधरपुर–राउरकेला–चक्रधरपुर मेमू और 68137/68138 टाटानगर–चांदिल बाजार–टाटानगर मेमू रद्द रहेंगी।
इसके अलावा 29 सितंबर और 5 अक्टूबर को चलने वाली 68046/68045 (आसनसोल–आद्रा–आसनसोल) मेमू पैसेंजर भी रद्द रहेगी।

शॉर्ट-टर्मिनेट/शॉर्ट-ओरिजिनेट ट्रेनें


68055/68056 (आसनसोल–टाटानगर–आसनसोल) मेमू पैसेंजर को 4 अक्टूबर को आद्रा तक सीमित कर दिया गया है।
13503/13504 (बर्धमान–हटिया–बर्धमान) मेमू एक्सप्रेस को 3 और 5 अक्टूबर को गोमो से शॉर्ट-टर्मिनेट/ओरिजिनेट किया जाएगा।
18019/18020 (झाड़ग्राम–धनबाद–झाड़ग्राम) एक्सप्रेस को 29 सितंबर, 3 और 5 अक्टूबर को बोकारो स्टील सिटी से शॉर्ट-टर्मिनेट/ओरिजिनेट किया जाएगा।

री-शेड्यूल ट्रेनें


18184 (बक्सर–टाटानगर) एक्सप्रेस 5 अक्टूबर को 90 मिनट विलंब से चलेगी।
18036 (हटिया–खड़गपुर) एक्सप्रेस 4 अक्टूबर को हटिया से दो घंटे देर से खुलेगी।

डायवर्टेड ट्रेन

18601 (टाटानगर–हटिया) एक्सप्रेस 4 अक्टूबर को चांडिल–पुरुलिया–कुसुंडा–मूरी के बजाय चांडिल–गोविंदपुर–मूरी होकर चलेगी।

रेलवे प्रशासन ने मुसाफिरों से अपील की है कि वह यात्रा से पहले ट्रेनों की स्थिति जरूर जांच लें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।

Read also Jamshedpur Durga Puja : जमशेदपुर में दो अक्टूबर तक के लिए नया ट्रैफिक प्लान लागू, जानें क्या है दुर्गापूजा का नया यातायात रूट, कहां करनी है पार्किंग

Related Articles

Leave a Comment