भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के सनोखर थाना क्षेत्र के बेलडीहा गांव में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसे में एक 10 वर्षीय बच्ची अनू प्रिया की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब खेलते-खेलते अनजाने में बच्ची ने खड़े ई-रिक्शा का एक्सीलेरेटर घुमा दिया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर गहरे खाई में गिर गया और बच्ची उसके नीचे दब गई।
मृतका झारखंड की, ननिहाल में छुट्टियां मना रही थी
मृत बच्ची की पहचान गोड्डा (झारखंड) के मेहरमा थाना क्षेत्र निवासी गंगाधर दास की पुत्री अनू प्रिया (उम्र 10 वर्ष) के रूप में हुई है। वह छुट्टियां बिताने अपने नाना निरंजन दास के घर बेलडीहा गांव आई हुई थी और पिछले कुछ दिनों से वहीं रह रही थी।
पंचायत की लापरवाही से हुआ हादसा?
गांव में पंचायत द्वारा कूड़ा-कचरा उठाने के लिए एक ई-रिक्शा सड़क किनारे खड़ा किया गया था। चालक वाहन में चाबी छोड़कर चला गया था। इसी दौरान खेल रही बच्ची ई-रिक्शा पर चढ़ गई और गलती से एक्सीलेरेटर घुमा बैठी। रिक्शा तेज रफ्तार में खाई की ओर बढ़ गया और पलट गया।
ग्रामीणों ने तुरंत उसे खाई से निकाला और महगामा अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने अनू प्रिया को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।
चालक फरार, पंचायत की नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल
घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया है। ग्रामीणों ने चालक की लापरवाही और पंचायत की गैर-जिम्मेदारी पर सवाल खड़े किए हैं। यह भी सवाल उठ रहे हैं कि बिना लाइसेंस वाले चालक की नियुक्ति पंचायत द्वारा कैसे की गई? ई-रिक्शा में चाबी छोड़ना और सुरक्षा प्रबंधन न होना गंभीर प्रशासनिक चूक मानी जा रही है।
मुआवजे का आश्वासन
सन्हौला के प्रखंड विकास पदाधिकारी शेखर सुमन ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि परिवार को दी जाएगी। वहीं सनोखर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक परिवार की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Read Also- Jharkhand Fire : गिरिडीह में फ्रिज से भरे कंटेनर में धधकती आग, लाखों का नुकसान