Home » ED Raid: राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के घर ईडी की रेड, कई ठिकानाें पर चल रही छापेमारी

ED Raid: राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के घर ईडी की रेड, कई ठिकानाें पर चल रही छापेमारी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जयपुर: राजस्थान में इन दिनाें विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है। सभी दल चुनाव प्रचार में जुटे हैं इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ईडी की टीम ने रेड किया है। बताया जा रहा है कि इस रेड की मुख्य वजह राजस्थान का पेपर लीक मामला है।

इसी सिलसिले में गोविंद सिंह डोटासरा और उनके परिवार पर दिल्ली और राजस्थान की ईडी टीम एक्शन लेते हुए छापेमारी कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम गोविंद सिंह डोटासरा सहित उनके रिश्तेदारों के घर भी पहुंची है। आरपीएससी पेपर लीक केस में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने पहली बार पीसीसी चीफ के घर पर छापा मारा है।

दिल्ली और जयपुर की ईडी की टीम के साथ-साथ मौके पर केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी भी मौजूद रहे। ईडी की टीम ईडी की टीम डोटासरा के जयपुर के सरकारी आवास सहित सीकर स्थित निजी निवास पर भी पहुंची।

निर्दलीय विधायक के ठिकानाें पर भी छापेमारी:

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही एक निर्दलीय विधायक और महुआ से कांग्रेस के प्रत्याशी ओम प्रकाश हुडला के सात ठिकानों पर भी प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है।

ये मामला भी पेपर लीक केस से जुड़ा ही हो सकता है। वहीं कांग्रेस ने इस कार्रवाई काे राजनीति से प्रेरित बताया है। उनका कहना है कि भाजपा राज्य में चुनाव हार रही है इस लिए ईडी का सहारा हमारे नेताओं के साथ ही हमें समर्थन देने वाले लाेगाें काे धमकाने के लिए ले रही है।

लक्ष्मणगढ़ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं डोटासरा:

मालूम हाे कि कांग्रेस ने अपनी कैंडिडेट लिस्ट में गोविंद सिंह डोटासरा को सीकर जिले की लक्ष्मणगढ़ सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। डाेटासरा ने अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू भी कर दिया है। इसी बीच यह छापेमारी हुई है। ऐसे में देखना हाेगा आगे मामले में क्या अपडेट्स सामने आता है।

READ ALSO : IAS से इस्तीफ़ा देकर ओडिशा की राजनीति में रखा कदम: जानें कौन हैं वीके पांडियन ?

Related Articles