Home » ED RAID IN DHANBAD : कोयले के काले कारोबार के खिलाफ आधा दर्जन जगहों पर ईडी की दबिश

ED RAID IN DHANBAD : कोयले के काले कारोबार के खिलाफ आधा दर्जन जगहों पर ईडी की दबिश

by Rakesh Pandey
ED Raid in Dhanbad
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद: ED Raid in Dhanbad: वैसे यह ईडी टीम की यह कार्रवाई तो अवैध कोयला कारोबार के मामले में बताई जा रही है लेकिन इसके तार अन्य घोटालों से भी जुडे हो सकते हैं। धनबाद में आधा दर्जन जगहों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी गुरुवार को सुबह छह बजे से ही जारी है। ईडी की स्वास्थ्य मिशन घोटाला का आरोपी और पूर्व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी प्रमोद सिंह के नगर सेक्टर तीन स्थित आवास, पिता अजीत सिंह के सरायढेला रघुनाथ नगर, कतरास के सोनारडीह के बिलबेड़ा के अश्विनी शर्मा, अशरफी अस्पताल के पास रहनेवाले रविन्द्र सिंह के अलावा प्रमोद सिंह के मुंशी अंजीव सिंह के आवास और यहीं के दिव्य प्रकाश के घर पर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है।

ED Raid in Dhanbad: स्वास्थ्य मिशन घोटाला से संबंधित दस्तावेज मिले

जानकारी के अनुसार इन सभी ठकानों से ईडी को कोयला कारोबार और स्वास्थ्य मिशन घोटाला से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। फिलहाल ईडी की कार्रवाई को कोयला के अवैध कारोबार से जोड़ कर देखा जा रहा है।

ED Raid in Dhanbad:सुबह छह बजे ही पहुंची टीम

ईडी (ED) के करीब 24 अधिकारी दो-दो गाड़ियों से सुबह छह बजे ही इन सभी ठिकानों पर पहुंचे थे। ईडी अधिकारी यहां पहुंचने के बाद सीधे घरों में प्रवेश कर गए। इसके अलावा ईडी की छापेमारी की कार्रवाई जिले के अन्य ठिकानों पर ही होने की सूचना है।

ED Raid in Dhanbad:प्रमोद सिंह के खिलाफ दर्ज है प्राथमिकी

जिन ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है उनमें प्रमोद सिंह का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। प्रमोद सिंह के खिलाफ पिछले साल जून माह में जिला खनन विभाग ने अवैध खनन और परिवहन के मामले को लेकर बरवाअड्डा थाने में भी प्राथमिकी कराई गई थी। इसके अलावा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम भी प्रमोद सिंह के घर मे छापामारी कर चुकी है।

ED Raid in Dhanbad:7 करोड़ के एनआरएचएम घोटाले में आया था प्रमोद सिंह का नाम

वैसे प्रमोद सिंह कोयले के कारोबार से जुड़ा हुआ है लेकिन वर्ष 2016 में इसका नाम राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन में लगभग सात करोड़ रुपये के घोटाले में सामने आया था। आरोप था कि प्रमोद सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलका घोटाला किया था। पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर शशिभूषण प्रसाद और डॉक्टर अरुण कुमार सिन्हा इस मामले में पहले से ही आरोपी थे। इसमें कुल 19 व्यक्ति आरोपी बनाए गए थे और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ओर से वर्ष 2019 में केस दर्ज किया गया था। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अभी इस मामले की जांच कर ही रही है।

ED Raid in Dhanbad: मार्च में भी पहुंची थी ईडी टीम

इसके पूर्व भी ईडी के अधिकारी कार्रवाई कर चुके हैं। इसी वर्ष 17 मार्च को भी ईडी ने धनबाद में दबिश दी थी। कोयला और शराब कारोबारी पुंज सिंह के यहां ईडी ने छापामारी की कार्रवाई की थी। पुंज सिंह के साथ कारोबार से जुड़े लोगों के बिहार के आरा स्थिति आवास व अन्य ठिकानों पर भी छापामारी हुई थी। माना जा रहा है कि धनबाद में हुए अवैध कोयला कारोबार को लेकर ईडी सक्रिय है।

Read Also- Case of Ragging: एमजीएम मेडिकल कॉलेज में फिर आया रैगिंग का मामला

Related Articles