Home » गोड्डा में ईडी की छापेमारी पूरी, टीम लौटी रांची

गोड्डा में ईडी की छापेमारी पूरी, टीम लौटी रांची

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोड्डा : शराब और जमीन घोटाले में किंग पिन रहा योगेंद्र तिवारी से कारोबारी रिश्ता रखने वाले गोड्डा के बड़े व्यवसाई अमर टेकरीवाल के आवास से बुधवार की रात 11 बजे ईडी की टीम चल अचल संपत्ति से जुड़े कागजातों को लेकर निकली।

ईडी ने अमर टेकरीवाल को रांची स्थित कार्यालय में 25 अगस्त को तलब किया है। रांची कार्यालय में ईडी के अधिकारियों की ओर से अमर टेकरीवाल से पूछताछ की जाएगी। छापेमारी के दौरान टीम ने यहां अमर टेकरीवाल के सभी स्वजनों के मोबाइल जब्त कर लिए।

वहीं संपत्ति के कागजात, बैंक ट्रांजेक्शन पेपर, माेबाइल, लैपटाप आदि जब्त कर ईडी की टीम उसे अपने साथ ले गई।

बता दें कि बुधवार की सुबह सात बजे से ही ईडी की आठ सदस्यीय टीम ने टेकरीवाल के गोड्डा स्थित आवास पर छापेमारी शुरू की थी। छापेमारी के दौरान ईडी के अधिकारियों ने मीडिया जनों से बात करने से इंकार कर दिया।

वहां सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गई थी। अंदर किसी के प्रवेश की इजाजत नहीं थी। सीआरपीएफ के सशस्त्र बलों का वहां सख्त पहरा बैठाया गया था। यहां तक कि स्थानीय पुलिस को भी टेकरीवाल के घर के अंदर घुसने नहीं दिया गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चार वर्ष पूर्व योगेंद्र तिवारी के साथ अमर टेकरीवाल के कारोबारी रिश्ते थे। बालू घाटों की बंदोबस्ती सहित रियल स्टेट कारोबार में टेकरीवाल और तिवारी के कारोबारी रिश्ते को खंगालने के लिए ही यहां ईडी ने दबिश दी है।

READ ALSO : पलामू में नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे आठ वाहनों को फूंक डाला, मुंशी की कर दी पिटाई

यह भी जानकरी मिली है कि देवघर में जमीन और फ्लैट के कागजात ईडी अधिकारियों के हाथ लगे हैं। इसकी पड़ताल को लेकर ही ईडी ने अमर टेकरीवाल को शुक्रवार को रांची बुलाया है।

बहरहाल ईडी की छापेमारी को लेकर टेकरीवाल परिवार की ओर से किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी जा रही है। मामले को लेकर यहां ईडी अधिकारियों ने भी मीडिया से दूरी बनाए रखी।

Related Articles