Home » ED raids SDPI locations : झारखंड समेत देश भर में SDPI के 12 ठिकानों ED की छापेमारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी गिरफ्तार

ED raids SDPI locations : झारखंड समेत देश भर में SDPI के 12 ठिकानों ED की छापेमारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी गिरफ्तार

- प्रतिबंधित संगठन 'पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया' (PFI) का राजनीतिक दल है 'सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया' (SDPI)

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नयी दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (RE) ने गुरुवार को प्रतिबंधित संगठन ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (PFI) के राजनीतिक दल ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ (SDPI) के खिलाफ धन शोधन (Money Laundering) मामले में देश भर के करीब 12 ठिकानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के बाद, ईडी ने एसडीपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमके फैजी को भी गिरफ्तार किया है।

कहां-कहां हुई छापेमारी?

सूत्रों के अनुसार, छापेमारी दिल्ली के एसडीपीआई मुख्यालय सहित दो स्थानों पर की गई है। इसके अलावा, केरल के तिरुवनंतपुरम और मलप्पुरम, आंध्र प्रदेश के नांदयाल, झारखंड के पाकुड़, महाराष्ट्र के ठाणे, और अन्य प्रमुख शहरों जैसे बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, लखनऊ और जयपुर में भी छापे मारे गए हैं।

ईडी का आरोप और पीएफआई का प्रतिबंध

ईडी ने दावा किया है कि एसडीपीआई और पीएफआई के बीच एक संगठित संबंध है, और पीएफआई अपनी आपराधिक गतिविधियों को एसडीपीआई के माध्यम से अंजाम दे रहा है। गौरतलब है कि पीएफआई को 2022 में केंद्र सरकार द्वारा आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया था। एसडीपीआई 2009 में स्थापित हुआ था और इसे भारत निर्वाचन आयोग में एक राजनीतिक दल के रूप में पंजीकरण प्राप्त है।

एसडीपीआई का राजनीतिक रूप और आरोप

एसडीपीआई पर आरोप है कि यह पीएफआई का राजनीतिक मोर्चा है। इसकी स्थापना के समय से ही यह पार्टी विवादों में घिरी रही है, और इसकी गतिविधियों को लेकर कई बार सरकार द्वारा सवाल उठाए गए हैं।

Related Articles