Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को रांची सिविल कोर्ट स्थित विशेष एमपी-एमएलए न्यायालय में पेश हुए। न्यायाधीश सार्थक शर्मा की अदालत में सीएम ने सात-सात हजार रुपये के दो जमानती मुचलके दाखिल किए।
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रखी गई थी। भारी पुलिस बल की उपस्थिति में हेमंत सोरेन अदालत पहुंचे और न्यायिक औपचारिकताओं के बाद सीधे अपने आवास लौट गए। सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता राजीव रंजन समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।
सीएम की ओर से पक्ष रख रहे अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार अब मुख्यमंत्री को आगे की सुनवाई पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी और उसमें सीएम के स्थान पर अधिवक्ता के माध्यम से पक्ष रखा जा सकता है।
हाईकोर्ट से मिली राहत
यह मामला ईडी द्वारा 19 फरवरी 2024 को दर्ज उस शिकायत से संबंधित है, जिसमें मुख्यमंत्री पर आठ समनों की अवहेलना का आरोप लगाया गया है। ईडी का कहना है कि जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग प्रकरण में भेजे गए समनों का पालन नहीं किया गया। बीते 3 दिसंबर को झारखंड हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री को बड़ी राहत प्रदान करते हुए ट्रायल के दौरान व्यक्तिगत पेशी की अनिवार्यता समाप्त कर दी थी। अदालत ने केवल 6 दिसंबर को विशेष कोर्ट में उपस्थित होने का निर्देश दिया था।
आवश्यक होने पर देना होगा जवाब
कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी विशेष परिस्थिति में ट्रायल कोर्ट सीएम की मौजूदगी आवश्यक समझेगा, तो उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होना पड़ेगा।

