Home » जेईई एडवांस्ड का आवेदन शुल्क बढ़ा, 7 मई तक भर सकते हैं फॉर्म

जेईई एडवांस्ड का आवेदन शुल्क बढ़ा, 7 मई तक भर सकते हैं फॉर्म

by The Photon News Desk
JEE Advanced application fee increased
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर/JEE Advanced application fee increased: जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन इस बार पिछली बार की तुलना में आवेदन शुल्क बढ़ा दिया गया है। इस वर्ष आवेदन शुल्क में 300 रुपए की वृद्धि की गई है। जेईई एडवांस्ड 2024 का संचालन कर रहे आईआईटी मद्रास ने वेबसाइट jeeadv.ac.in पर इस परीक्षा से संंबंधित फीस का पूरा डिटेल दिया है।

इसके तहत सामान्य व ओबीसी वर्ग के छात्राें काे 3200 रुपए व एससी, एसटी, दिव्यांग व महिलाओं को आवेदन शुल्क 1600 रुपए देना होगा। पिछले वर्ष 2023 में जेईई एडवांस्ड का आवेदन शुल्क सामान्य व ओबीसी के लिए 2900 व एसटी, एसटी, दिव्यांग व महिलाओं के लिए 1450 रुपए निर्धारित था।

लेकिन इस बार एसटी, एसटी में 150 रुपए व सामान्य और ओबीसी में 300 रुपए बढ़ाया है। जेईई मेन के टॉप 2.50 लाख सफल अभ्यर्थी सात मई तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जेईई एडवांस्ड फीस पेमेंट लास्ट डेट 10 मई शाम 5 बजे तक है।

JEE Advanced application fee increased: 26 मई काे हाेगी परीक्षा

जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड 17 मई सुबह 10 बजे से 26 मई दोपहर 2:30 बजे तक डाउनलोड कर सकते हैं। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए स्क्राइब का चुनाव 25 मई तक कर सकते हैं। जेईई एडवांस्ड 26 मई (पेपर 1- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक, पेपर 2- दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक) जेईई एडवांस्ड आंसर शीट, रिस्पॉन्स शीट वेबसाइट पर 31 मई शाम पांच बजे जारी की जाएगी।

जेईई एडवांस्ड का आंसर-की दो जून सुबह 10 बजे जारी की जाएगी। प्रोविजनल आंसर-की पर फीडबैक और कमेंट्स दो जून सुबह 10 बजे से तीन जून शाम पांच बजे तक कर सकते हैं। फाइनल आंसर-की और रिजल्ट नौ जून सुबह 10 बजे जारी कर दी जाएगी।

READ ALSO : बालू के अवैध कारोबार का खुलासा, थानों के कर्मी ही निकले सरगना

Related Articles