Home » पलामू : शराब पीकर बड़ा भाई करता था झगड़ा, छोटे ने कर दी थी हत्या

पलामू : शराब पीकर बड़ा भाई करता था झगड़ा, छोटे ने कर दी थी हत्या

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : जिले की नावाबाजार थाना पुलिस ने रजहारा रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन से मिले शव की शिनाख्त कर ली है। उसकी पहचान तुकबेरा निवासी अजय राम के रूप में हुई है। उसकी हत्या की गयी थी और शव को रेलवे पटरी पर फेंक दिया गया था, ताकि दुर्घटना साबित हो जाए। विश्रामपुर के एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने मंगलवार को इस कांड का खुलासा करते हुए बताया कि 17 मई को रजहारा रेलवे स्टेशन के लाइन से शव मिलने के बाद 19 को उसकी पहचान हुई। अनुसंधान के क्रम में मृतक के छोटे भाई आशीष कुमार उर्फ छोटू पिता कमेश राम से गहन पूछताछ की गई। बताया कि उसका बड़ा भाई अजय ज्यादा शराब का सेवन करता था और हमेशा माता-पिता एवं भाभी के साथ मारपीट करता था। नतीजा घर में अशांति बनी रहती थी। भाभी से बात करने पर अजय शक करते हुए उसे गाली-गलौच करता था।
तंग आकर बड़े भाई की हत्या की योजना बनाई। बड़े भाई को खूब शराब पिलाई और रजहारा रेलवे स्टेशन पर रेलवे पटरी के पास ले गया। वहां साड़ी की पट्टी से अजय का हाथ बांधकर एक बड़े पत्थर से उसके सिर पर वार किया। फिर चाकू से गला रेत दिया। बाद में दुर्घटना दिखाने के लिए शव को पटरी के ऊपर रख दिया। ट्रेन की चपेट में आने से शव के दो टुकड़े हो गए। आशीष के बयान पर घटना में इस्तेमाल चाकू और पत्थर घटनास्थल से बरामद किया गया।

Related Articles