- सफदरजंग एन्क्लेव की घटना, दंपति का बेटा रहता है यूएसए में, बेटी पश्चिम विहार में
- सुबह लगी थी आग खिड़कियों से धुआं निकलता देख पड़ोसियों किया पुलिस को कॉल
नई दिल्ली: सफदरजंग एन्क्लेव के बी2 ब्लॉक की एक इमारत की दूसरी मंजिल पर लगी आग में फंसे एक बुजुर्ग दंपति की दम घुटने से मौत हो गई। यह हादसा बुधवार सुबह की है, जब दंपति गहरी नींद में सोए हुए थे। खिड़कियों से कला धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।

सूचना मिलते ही फायर की तीन गाड़ियां और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। जब टीम दरवाजा तोड़ अंदर पहुंची तो उन्हें घर में बेहोश बुजुर्ग दंपति मिली जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी पहचान 80 वर्षीय गोविंद राम नागपाल और उनकी पत्नी 78 वर्षीय शीला नागपाल के रूप में हुई है।
गोविंद राम नागपाल केल्विनेटर के सेवानिवृत्त कर्मचारी और शीला नागपाल विद्या निकेतन की सेवानिवृत्त कर्मचारी थीं। तत्काल दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इनका बेटा विनीत अमेरिका में रहता है, वहीं बेटी पश्चिम विहार में रहती हैं।
डीसीपी साउथ वेस्ट सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस को बुधवार को सुबह 05:57 बजे सफदरजंग एन्क्लेव के मकान संख्या बी2/204, द्वितीय तल में आग लगने के संबंध में सूचना मिली थी।
मौके पर पहुंचने पर पुलिस टीम ने पाया कि आग आवास की दूसरी मंजिल पर लगी थी। घर में पहुंचने पर पति पत्नी कमरे में बेहोश पाए गए। दोनों को तत्काल कैट एम्बुलेंस अस्पताल भेज दिया गया।
वहीं आग बुझाने के लिए पहुंची फायर की तीन गाड़ियों से आए फायर कर्मियों ने आग बुझाती शुरू की। प्राथमिक जांच में घर में रखे फर्नीचर और अन्य ज्वलनशील सामानों के आग लगी थी। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
इसके लिए क्राइम टीम और एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) टीमों ने घटनास्थल पर पहुंच जांच की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू दी है।

