Jamshedpur News : बहरागोड़ा प्रखंड के सांड्रा पंचायत के लुगाहारा जंगल में पश्चिम बंगाल से आए 12 हाथियों के झुंड ने दस्तक दी है, जिससे ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है। रविवार देर रात हाथियों के झुंड ने गांव में घुसकर उत्पात मचाया और लुगाहारा मध्य विद्यालय के रसोईघर को पूरी तरह से तोड़ दिया।
इसके अलावा, हाथियों ने गांव के किसानों – राजू महतो, संतोष महतो, मानस महतो और अनिमेष महतो के बांस के बगान और सब्जी की खेती को नष्ट कर दिया। खेतों को खाकर और पैरों से रौंद कर फसलों को बर्बाद कर दिया गया, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
ग्रामीणों की चिंता बढ़ी, रातभर कर रहे निगरानी
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड दिनभर जंगल में रहता है और शाम होते ही गांव की ओर रुख कर लेता है, जिससे गांववाले हर रात जगकर पहरा देने को मजबूर हैं।
हाथियों की गतिविधियों की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से झुंड को गांव से खदेड़कर जंगल की ओर ले जाया गया। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि जब तक झुंड पास के जंगल में मौजूद है, तब तक खतरा टला नहीं है।
स्थायी समाधान की मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग से स्थायी समाधान की मांग की है ताकि हाथियों के कारण होने वाले जान-माल के नुकसान को रोका जा सके। साथ ही किसानों को हुए नुकसान की भरपाई और मुआवजा देने की भी मांग की गई है।
Read Also: अचानक हाथियों के आ जाने से वन विभाग के फूल गए हाथ-पांव, बदलना पड़ा ट्रैकिंग रूट