स्पेशल डेस्क : दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार मशहूर अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) मुश्किलों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क के खिलाफ ब्राजील में जांच शुरू हो गई है। ब्राजीलियाई सुप्रीम कोर्ट के एक जज ने जाने-माने बिजनेसमैन एलन मस्क को फर्जी खबरों के प्रसार के संबंध में जारी जांच के दायरे में शामिल किया और न्याय प्रक्रिया में बाधा पैदा करने के आरोप में उनके खिलाफ रविवार देर रात एक अलग जांच शुरू की।
ब्राजील के जज पर फूटा Elon Musk का गुस्सा
सोशल मीडिया पर कथित सेंसरशिप लगाने को लेकर एलन मस्क ने जज मोरेस पर तीखा हमला बोला। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि ‘यह जज मनमाने तरीके से ब्राजील के लोगों और संविधान के साथ धोखा कर रहा है। उसे इस्तीफा दे देना चाहिए या फिर उसके खिलाफ महाभियोग लाकर उसे पद से हटा देना चाहिए।’
मस्क ने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि ‘इस जज ने हम पर भारी जुर्माना लगाया है और हमारे कई कर्मचारियों को गिरफ्तार करने और ब्राजील में एक्स को बंद करने की धमकी दी है। इसके चलते हम ब्राजील में पूरा राजस्व खो सकते हैं और हो सकता है कि हमें ब्राजील में अपना ऑफिस बंद करना पड़े, लेकिन हमारे लिए लाभ से ज्यादा अहम सिद्धांत हैं।’
मस्क ने अदालत के आदेश को बताया असंवैधानिक
Elon Musk ने एक्स पर पोस्ट किया था कि खातों पर से प्रतिबंध हटा दिए गए थे, क्योंकि अदालत का आदेश असंवैधानिक था। मस्क ने न्यायमूर्ति एलेक्जेंडर डी मोरेस से “इस्तीफा देने या महाभियोग चलाने” का भी आह्वान किया। कोर्ट ने कहा कि यदि एक्स आदेश का पालन करने में विफल रहता है, तो उस पर एक दिन में 100,000 रीसिस (करीब 19,774 डॉलर या 15,670 यूरो) का जुर्माना लगाया जाएगा।
वहीं, अपने फैसले में न्यायमूर्ति मोरेस ने लिखा कि मस्क ने सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ एक दुष्प्रचार अभियान शुरू किया था। प्लेटफॉर्म की ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स टीम ने कहा कि कंपनी को यह कहने की अनुमति नहीं थी कि कौन से खाते प्रभावित हुए थे।
READ ALSO: चैत्र नवरात्रि के दौरान डायट में ये करें शामिल, व्रत में नहीं होगी कमजोरी