राउरकेला : शहर के जेल रोड ईएसआई डिस्पेंसरी के सामने से प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाया गया। विदित हो कि यहां बड़े ड्रेन का निर्माण किया जा रहा है। इसे लेकर पहले भी अतिक्रमण अभियान चला था लेकिन कुछ देर बाद ही यहां पुनः लोगों ने अतिक्रमण कर लिया। जिसकी वजह से दोबारा यह अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटने के साथ ही आरएमसी के द्वारा ड्रेन का काम शुरू कर दिया गया है और इसे युद्धस्तर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। विदित हो कि यहां नाले पर अतिक्रमण होने की वजह से गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा था। जिससे यहाँ से होकर गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।


